आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बिहटा के लहरवा में तेरही का किया गया बहिष्कार वहां पर उपस्थित लोगों का कहना था कि एक तो इंसान के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट जाता है ऊपर से इतना खर्च करके तमाम क्रिया कर्म के बहाने मृत्यु भोज करना पड़ता है लोगों ने कहा इसका बहिष्कार हो लोगों ने कहा कि यह तो भ्रम में पड़कर हमारे दादा बाबा ज्ञान न होने के कारण करते चले आए वही हम भी नहीं करेंगे आज वैज्ञानिक युग है
बता दें कि जिले के ग्राम सभा में बिहटा गांव में रामखेलावन बौद्ध की धर्म पत्नी नौरंगी बौद्ध का स्वर्गवास दिनांक 31/07/2023 को हो गया था जिसमें परिवार के लोग दिवाकर बौद्ध,संदीप बौद्ध,सरला बौद्ध , ग्राम सभा के पूर्व प्रधान संतोष कुमार,रोशन कुमार (प्रधान हड़वा)आदि मौजूद रहे और सभी यह आशा किया कि हमारा समाज भी अब इसी प्रकार से शोक सभा का आयोजन करेगा।
Satyavan Samachar
