जमीन पर मिट्टी पाटने तथा धमकी देने का आरोप
पिपरौली
गीडा थाना के तिनहरा गांव की स्मिता पांडेय ने गीडा थाना पर लिखित तहरीर देकर गांव के ही भानुप्रताप पांडेय पर उनकी जमीन पर मिट्टी पाटने तथा विरोध करने पर धमकाने का आरोप लगाया है।गीडा पुलिस जांच में जुटी हुई है।
आरोप है कि तिनहरा गांव के भानु प्रताप पांडेय ने गांव कि स्मिता पांडेय की जमीन पर मिट्टी पाट रहे थे जो जमीन स्मिता पांडेय के नाम से रजिस्टर्ड है। विरोध करने पर गाली गलौज तथा धमकी देने पर उतर आए। तत्काल पीड़िता स्मिता पांडेय ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष को थाने पर आने को कहकर वापस लौट गई। आरोप है कि पीड़िता जब थाने पहुंच रही थी तो रास्ते में ही रोककर आरोपी ने उनको धमकाकर घर वापस भेज दिया जिससे वह थाने पर न पहुंच सके।। पीड़िता किसी तरह गीडा थाने पर पहुंचकर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाइए है।
जिला ब्यूरो चीफ सुनील कुमार गोरखपुर









