दिशा की बैठक में प्रमुख विभागों द्वारा किए गए नवाचारों का प्रस्तुतीकरण किया जाए साथ ही स्वयं जानकारी कराये उपलब्ध।
बैठक में एजेंडा बिंदुओं के अतिरिक्त सभी संबंधित विभाग केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का विवरण करें प्रस्तुत।
औरैय- जनपद में प्रस्तावित दिशा बैठक के एजेंडा बिंदुओं में समाहित योजनाओं की गहनता से समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने विकास भवन सभागार में सभी संबंधित विभागों के कार्यालयाध्यक्षों/विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने विभाग में संचालित केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का विस्तृत विवरण बुकलेट के माध्यम से प्रस्तुत करें साथ ही उन्होंने जनपद के प्रमुख विभागों यथा- स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग को निर्देश दिए कि अपने विभाग द्वारा जनपद में संचालित नवाचारों को डिजिटल प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत करें साथ ही स्वयं सदन को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सभी सूचनाओं एकत्रित कर बैठक में प्रतिभाग करें।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि नवाचार के अंतर्गत जनपद में संचालित किए गए आरोग्यम मेलों का विशेष तौर पर प्रेजेंटेशन किया जाए जिसमें शिविरों के माध्यम से लाभान्वित लाभार्थियों, वितरित दवाओं आदि का विस्तृत विवरण प्रदर्शित किया जाए। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि आपके विभाग के अंतर्गत संचालित नवाचार ज्योतिर्गमय व शिक्षाग्रही के संबंध में प्रेजेंटेशन तैयार कर सदन के सामने प्रस्तुत करें जिससे शिक्षा के मौलिक अधिकार को बच्चों को दिए जाने हेतु कार्य को प्रदर्शित किया जा सके। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी केन्द्रों संचालित पोषण वाटिका तथा विभागीय योजनाओ का विस्तृत विवरण बैठक में प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों के विकास खंडवार डिजिटल डायरी बनाले। उन्होंने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित ग्रामों को सभी संबंधित अधिकारी योजनाओं से संतृप्त करें तथा चौपाल लगाकर ग्राम की समस्याओं को निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विगत बैठक की अनुपालन आख्या एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध करा दे जिससे उसको संकलित कर कार्यवाही से सदन को सूचित किया जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, जिला विकास अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, वनाधिकारी सीपी सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्य, डीसी मनरेगा राम दुलारे, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
सुधीर सिंह राजपूत पत्रकार









