शादी का झांसा देकर लड़की को बहला फुसलाकर कर भगाने वाला आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल
हरपुर-बुदहट
थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की की मां की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपित मुकेश पुत्र अनिल निवासी ग्राम चांदपार के खिलाफ बीएनएस की धारा 87,352,351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित के तलाश में जुटी हुई थी ।
थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि लड़की की मां ने तहरीर देकर बताया था कि बीते 2 सितम्बर को हमारी लड़की कमरे में सो रही थी कि रात साढ़े बारह बजे के करीब थाना क्षेत्र के ग्राम चांदपार निवासी मुकेश पुत्र अनिल हमारी लड़की को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर कर भगा ले गया था। जिसकी तलाश की जा रही थी कि मंगलवार को सुबह सवा सात बजे मुखबिर की सूचना पर जानकारी मिली कि मुकेश पुत्र अनिल उम्र 18 वर्ष देवरिया चौराहे पर कहीं जाने के फिराक में सवारी का इंतजार कर रहा है, तत्काल थानाध्यक्ष मदनमोहन मिश्र मय फोर्स उपनिरीक्षक प्रवीण कश्यप और सिपाही गोरख यादव और पवन कुमार यादव मौके पर पहुंचकर हिरासत में लेते हुए पूछताछ किया तो उसने जुल्म कबूल करते हुए अपना नाम मुकेश निवासी चांदपार बताया। विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
जिला ब्यूरो चीफ सुनील कुमार गोरखपुर
