अजीतमल तहसील बाबरपुर अजीतमल में जश्ने ईद मिलादुन्नबी।
बाबरपुर मुगल रोड होते हुए अजीतमल की तरफ बढ़ते हुए बड़े ही शांतिपूर्वक तरीके से जुलूस निकाला मुस्लिम समुदाय के लोग इस जुलूस को इसलिए मानते हैं 12 रबी उल अव्वल को मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था मुस्लिम सामुदायिक के लोग हर साल मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाते हैं और पैगाम देते हैं आपस में मोहब्बत और भाईचारा बनाए रखें और सभी लोग नियाज़ फ़ता और जगह-जगह पर लंगर कराते हैं जुलूस में काफी लोग शामिल रहते हैं ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडे जुलूस में शामिल होकर सभी को मुबारकबाद दी इसमें हाफिज शिपतेन रजा हाफिज रेहान हाफिज समीर ने उनका बहुत-बहुत धन्यवाद कहां इसमें नगर के लोग भी शामिल रहे आमिर कुरैशी शाहिनूर अली आसिफ रयान आमिर राईन नूरुद्दीन मंसूरी इरशाद सिद्दीकी आसिफ खान मुन्ना आतिशबाजी सगीर खान अजीम कुरेशी आदि लोग मौजूद रहे जुलूस में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखाई दिया।
जिला ब्यूरो चीफ औरैया मोहम्मद शकील
