जनपद मुज़फ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के रोनी हरजीपुर गांव में भारी बरसात के चलते रात्रि में अनुज पुत्र रमेश पवार का मकान धराशाई हो गया अनुज अपने बच्चों के साथ मकान में सोया हुआ था तभी अचानक पूरा मकान बरसात के कारण धराशाई हो गया जिसमें पूरा परिवार मलबे में दब गया ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से पूरे परिवार को रात्रि में मलवे से बाहर निकाला जिसमें मनशा पत्नी अनुज और दो बच्चों आर्यन हर्षित की भी हालत नाजुक बनी हुई है तीनो घायलों को मेरठ आनंद हॉस्पिटल में रेफर किया गया वहीं मलबे में दबकर दो पशुओं की भी दर्दनाक मौत हो गई मौके पर पहुंचे भाकियू नेता विकास शर्मा ने दूरभाष पर अधिकारियों को अवगत कराया इस घटना से पूरा गॉंव सदमे में है!
जिला ब्यूरो चीफ मुज़फ्फरनगर
