चमकाने के बहाने महिला को झांसा दे गहने लेकर भागने वाले दो टप्पेबाज गिरफ्तार, भेजा जेल
हरपुर-बुदहट
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परमेश्वरपुर में एक महिला को झांसे में लेकर जेवर चमकाने के बहाने सोने का मंगलसूत्र, नथुनी और कान का झाला लेकर फरार हो गए थे। परमेश्वरपुर निवासिनी पीड़ित महिला खुशबू पत्नी धीरेन्द्र की तहरीर पर थाना पुलिस ने 1 सितंबर दिन सोमवार को दो अज्ञात युवक भीख मांगते हुए हमारे घर आये हमने 100 रुपए उनको दिए, उनमें से एक युवक ने थोड़ी सी मिट्टी उठाकर रुद्राक्ष बनाया और बोला कि अपना सोना के जेवर लाइए चमका कर नया कर दूंगा। जब हमने अपना गहना ले आई तो वह लोग गहना साफ करने लगे, तभी एक युवक ने पानी मांगा तो मैंने घर में पानी लेने गई, पानी लेकर जब हम आई तो देखी कि दोनों अज्ञात युवक हमरा सभी जेवर चुरा कर लेकर भाग गए। पुलिस ने दोनों अज्ञात युवकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर टप्पेबाज युवकों की तलाश में जुटी हुई थी कि बुधवार को भोर में गस्त पर थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र मय फोर्स उपनिरीक्षक विशाल यादव, हर्षित कुमार, प्रवीन कुमार कश्यप , कांनेस्टबेल गोरखनाथ यादव, केशव कुमार के साथ निकले थे कि सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के रानीपुर मोड़ के पास बिना नम्बर प्लेट के मोटरसाइकिल के साथ दो युवक खड़े हैं , घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिए पूछताछ में दोनों ने अपना नाम तारकेश्वर पुत्र राम प्रताप उम्र30 वर्ष निवासी ग्राम उतरावल थाना खलीलाबाद कोतवाली संतकबीरनगर और टुनटुन कुमार पुत्र मुनारक उम्र 25 वर्ष निवासी पंदौरा थाना सैय्यद राजा जनपद चंदौली बताया और अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने उनके पास से सामान बरामद किया है।
जिला ब्यूरो चीफ सुनील कुमार गोरखपुर









