आज़मगढ़। जिले के बरदह थाना क्षेत्र की पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में वांछित चल रहे आरोपी पति पंकज को सरायमोहन गांव के पास बेसो नदी पर बने पुल से गिरफ्तार कर लिया।
बीते एक अगस्त को गम्भीरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली सुनीता पत्नी सुधीर ने बरदह थाने में तहरीर दी कि उन्होंने अपनी बेटी कुमकुम की शादी पंकज पुत्र श्यामा सरोज निवासी सिसरेड़ी, थाना बरदह से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार की थी। शादी में गाड़ी, 5 लाख रुपये और अन्य सामान भी दिया गया था।
कुछ समय बाद पंकज अपनी पत्नी कुमकुम को दहेज के लिए मारता-पीटता, गाली देता और जान से मारने की धमकी देने लगा।
जब कुमकुम ने यह सब मां को बताया तो 29 जुलाई को सुनीता अपनी छोटी बेटी कनक, अनुराग और अवनीश के साथ सिसरेड़ी गांव पहुंची।
सुनीता ने दामाद से कुमकुम को विदा करने को कहा तो पंकज अपने साथियों मुन्ना, नखडू (ग्राम प्रधान) और अरविंद सरोज के साथ मिलकर उन्हें धमकाने लगे और मारपीट की।
सभी ने मिलकर कहा कि यहां से भाग जाओ, नहीं तो जान से मार देंगे। उन्होंने कुमकुम को भी जान से मारने की धमकी दी और विदा नहीं किया।
30 जुलाई को कुमकुम की मौत हो गई। सुनीता ने आरोप लगाया कि पंकज और उसके साथी लगातार दहेज के लिए कुमकुम को प्रताड़ित करते थे और उसी वजह से उसकी मौत हुई।
शनिवार को उपनिरीक्षक पुनीत कुमार श्रीवास्तव ने टीम के साथ आरोपी पति पंकज सरोज को सुबह सरायमोहन के पास पुल से हिरासत में लिया और उसे कोर्ट में पेश किय!
