जिला औरैया
रिपोर्टर शकील उर्फ राजा :
सावन के अंतिम सोमवार को लेकर निकाली डाक कावड़ यात्रा
तहसील अजीतमल के कस्बा बाबरपुर में सावन के अंतिम सोमवार को लेकर निकाली डाक कावड़ यात्रा बम बम भोले के गूंज उठे जय कारे सारे युवा लड़के बड़े जोश के साथ रवाना हुए गंगा घाट सिंगी रामपुर की तरफ बाबरपुर नवीन नगर के सभासद धर्मेंद्र कुशवाहा ने सभी कावड़ियों का किया स्वागत फूल माला पहना कर मिष्ठान खिलाकर सभी कावड़ियों को किया रवाना जिसमें शामिल रहे अनिल कुशवाहा अजब सिंह भदोरिया शिवर सिंह भदोरिया जबर सिंह भदोरिया नीरज कुशवाहा अंकुर कुशवाहा अभिषेक चक आदि लोग मौजूद रहे।
