लखनऊ
पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी।
लखनऊ,गोरखपुर,नोएडा,मुंबई के आठ ठिकानों पर छापेमारी।
बैंक लोन हड़पने और मनी लांड्रिंग मामले में छापेमारी।
14 बैंकों के कंसोर्टियम से लिया गया था बैंक लोन।
कुल 754 करोड़ रुपए का बैंक लोन घोटाले का है मामला।
पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी और उनके परिवार की कंपनी
गंगोत्री इंटरप्राईजेज से जुड़ा है मामला।
इस मामले में विनय शंकर तिवारी से पूछताछ कर चुकी है ईडी लखनऊ यूनिट।
विनय शंकर की पत्नी को भी ईडी ने भेजा था पूछताछ के लिए नोटिस।
यूपी सरकार में मंत्री रहे हरिशंकर तिवारी के पुत्र हैं विनय शंकर तिवारी ।
Report saikh faizur Rahman
