फतेहपुर चौरासी उन्नाव। नवरात्र के दिन माता मनसा देवी के दर्शन के लिए सुबह से ही माता मनसा रानी मंदिर में काफ़ी भीड़ देखने को मिली। उन्नाव जिले के फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के ग्राम छत्ता खेड़ा में माता मनसा रानी स्थित प्राचीन मंदिर में सुबह पहर से भक्तों की कतारें लगी रहीं। दिन भर मां का पूजा पाठ चलता रहता है। मंदिरों में बज रहे मां के गीतों व भजनों सुंदर-सुंदर भजन से नगर भक्तिमय बना रहा। माता मनसा रानी के दर्शन के लिए मां के दरबार को भव्य तरीके से सजाया गया। सुबह से ही मां के जयकारे लगते रहे। उन्नाव जिले के फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के ग्राम छता खेड़ा गांव में स्थित माता मनसा देवी मंदिर के पंडित ने बताया कि माता मनसा रानी की पूजा अर्चना कराया गया और उसके बाद मां को भव्य श्रृंगार कराया गया। करने के बाद में भक्त लोग मां के आरती की। और उसके बाद भक्त लोगों ने बड़े ही हर्ष के साथ मां का प्रसाद ग्रहण किया।
ब्यूरो रिर्पोट जीतेन्द्र शुक्ला उन्नाव
