Satyavan Samachar

बार एसोसिएशन अजीतमल का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम।

बार एसोसिएशन अजीतमल का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम औरैया जनपद के अजीतमल तहसील क्षेत्र में बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Read More »

सीतापुर में पत्रकार की हत्या का विरोध,डीएम को दिया ज्ञापन, दोषियों को फांसी देने की मांग, जनपद में हो रहे पत्रकारों के उत्पीड़न को लेकर की वार्ता !

पत्रकारों का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो संगठन को लेकर सड़कों पर लड़ेंगे लड़ाई__शैलेंद्र त्रिपाठी

अम्बेडकरनगर
सीतापुर जिले में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या के विरोध में आज प्रेस क्लब और जनता ने एकजुट होकर आवाज उठाई। प्रेस क्लब अंबेडकर नगर और स्थानीय पत्रकार समुदाय तथा नागरिकों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी अविनाश सिंह को ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों ने मांग किया कि मृतक पत्रकार के परिवार को आर्थिक सहायता मिले और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।उन्होंने कहा कि यदि पत्रकारों का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो संगठन को लेकर सड़कों पर उतरकर लड़ाई को लड़ा जायेगा। श्री त्रिपाठी ने कहा पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए प्रेस क्लब संगठन एकजुट होकर हर समय उनके साथ खड़ा रहेगा।प्रेस क्लब अध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि ‘इस तरह के दौर में पत्रकारिता कैसे की जा सकती है. आरोप सिर्फ पत्रकारों को डराने के लिए नहीं हैं बल्कि अपना काम करने वाले हर व्यक्ति को डराने के लिए हैं.’ “एडिटर्स गिल्ड का मानना है कि पुलिस मौलिक अधिकारों और आज़ादी की सुरक्षा पर सुप्रीम कोर्ट के कई फ़ैसलों को लेकर जागरूक नहीं है और इसलिए कोई मीडिया संस्थान इन क़ानूनों के अतार्किक इस्तेमाल से सुरक्षित नहीं है. ये पहली बार नहीं है जब प्रशासन ने पत्रकारों और संपादकों पर राजद्रोह और यूएपीए जैसे कड़े क़ानूनों का इस्तेमाल किया है.”पेरिस स्थित अंतरराष्ट्रीय स्वतंत्र संस्था ‘रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ हर साल 180 देशों की प्रेस फ्रीडम रैंक जारी करती है.इस इंडेक्स में भारत की रैंक लगातार गिरती जा रही है.संस्था ने भारत को लेकर कहा था कि साल 2020 में लगातार प्रेस की आज़ादी का उल्लंघन हुआ, पत्रकारों पर पुलिस की हिंसा, राजनीतिक कार्यकर्ताओं का हमला और आपराधिक गुटों या भ्रष्ट स्थानीय अधिकारियों ने बदले की कार्रवाई की.बहुत से मामलों में उनके संस्थान भी अनका साथ नहीं देते और अभिव्यक्ति की आजादी के इस उल्लंघन की कीमत पत्रकारों के परिवारों को भुगतना पड़ता है।”प्रेस क्लब अध्यक्ष ने कहा कि आज प्रेस पर कई तरह के हमले हो रहे हैं और मीडिया के समाज के लिए खतरे के तौर पर पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सूचनाओं के प्रसार को रोकने की कोशिशें की जा रही हैं।प्रेस क्लब द्वारा जारी वक्तव्य के मुताबिक, “हाल के दिनों में हमारे साथियों पर तमाम किस्म की एफआईआर दर्ज की जा रही हैं, ये सब पूरे देश में पत्रकारिता के भविष्य के लिए अशुभ संकेत हैं। इस समय मीडिया स्वतंत्रता पर आक्रामक हमले का सामना कर रहा है और अब यह चरम की तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, “आने वाले वक्त में हर किस्म के अवैध और गैरकानूनी प्रक्रियाओं का इस्तेमाल बढ़ने की आशंका है,पत्रकारों ने इस तरह की घटनाओं को लोकतंत्र में शर्मनाक बताते हुए लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ पर कुठाराघात बताया। इस दौरान पत्रकार इंद्रसेन सिंह महेंद्र सिंह सूरज सिंह दीपक वर्मा प्रमोद वर्मा रवींद्र वर्मा रमाकांत पांडे ज्ञान प्रकाश पाठक अमित सिंह बृजेश सिंह कृष्ण कुमार तिवारी सुनील कुमार शर्मा हरिलाल प्रजापति रवींद्र वर्मा विमलेश दुबे राजेश तिवारी बृजेश कुमार प्रजापति गिरजेश सिंह राजा अशफाक अहमद संजीव तिवारी संतोष सिंह अशोक मिश्रा रविंद्र सिंह रविंद्र दुबे सानू सिंह मुन्ना शुक्ला बृजेश सिंह सोनू सिंह सुधीर श्रीवास्तव अजय उपाध्याय प्रेम सागर विश्वकर्मा आरके विश्वकर्मा अश्वनी कुमार यादव सहित जिले के पत्रकार गण मौजूद रहे।

Beuro Report 

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

बार एसोसिएशन अजीतमल का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम।

बार एसोसिएशन अजीतमल का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम औरैया जनपद के अजीतमल तहसील क्षेत्र में बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Read More »

सहजनवा विधानसभा के हरपुर बाजार में स्थापित सुप्रसिद्ध बड़ी माँ दुर्गा पूजा पांडाल की अपनी एक अलग ही पहचान।

हरपुर  सहजनवा विधानसभा के हरपुर बाजार में स्थापित सुप्रसिद्ध बड़ी माँ दुर्गा पूजा पांडाल की अपनी एक अलग ही पहचान है। पांडाल से लेकर चौराहे

Read More »