Satyavan Samachar

क्या है एंजाइना पेक्टोरिस इस विषय पर जानते हैं। डा0हिमांशू चित्रवंशी के विचार।

दीदारगंज-आजमगढ़

क्या है एंजाइना पेक्टोरिस इस विषय में श्री वेदांता हास्पिटल शाहगंज जौनपुर के हृदय रोग विशेषज्ञ डा0हिमांशू चित्रवंशी से बातचीत के कुछ अंश डा0चित्रवंशी ने बताया कि एंजाइना पेक्टोरिस एक लैटिन वाक्यांश है जिसका अर्थ है “छाती में घुटन”सीने का दर्द है।

एंजाइना में दिल को रक्त की अस्थाई कमी होती है जिससे आक्सीजन की आपूर्ति कम हो पाती है इसे एंजाइना और एंजाइना पेक्टोरिस के नाम से भी जाना जाता है को इस प्रकार से परिभाषित किया जा सकता है कि एक ऐसी स्थिति जिसमें सीने में गम्भीर असहनीप दर्द होता है जो अक्सर हृदय को अपर्याप्त रक्त आपूर्ति के कारण कंधों,बाहों और गर्दन तक फैलता है। अगर यही प्रक्रिया काफी लंबे समय तक चलती है तब दिल का दौरा पड़ता है जिसमें हृदय की मांसपेशियों को स्थाई क्षति हो सकती है।एंजाइना पेक्टोरिस के रोगी को सांस लेने में भी परेशानी होती है यह समस्या महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में अधिक देखने को मिलती है। इस रोग का मुख्य कारण अपच,कब्ज,पेट में अफार, अत्यधिक मदिरापान, सर्दी, गर्मी,रंज गम,और ब्यायाम की अधिकता तथा सुगर,उच्च रक्तचाप इसका मुख्य कारण है। परन्तु बहुधा गठिया बाई से पीड़ित मनुष्य इस रोग से ग्रसित हो जाया करते हैं। इसका लक्षण है रोग के दौरे के थोड़ा पहले बैचैनी होती है और हृदय के स्थान पर भारीपन मालूम पड़ता है फिर हृदय के स्थान पर भारी पीड़ा ज्ञात होने लगती है स्वांस रुककर चलनें लगती है मृत्यु का भय होता है यह रोग अचानक हो जाया करता है।रोगी का रंग फीका हो जाया करता है पसीने से रोगी का शरीर तर बतर हो जाता है। ऐसा होने पर रोगी को तुरंत बिस्तर पर बैठ जाना चाहिए या बिस्तर पर लेट जाना चाहिए और अपने नजदीकी विशेषज्ञ चिकित्सक से सम्पर्क करना चाहिए नीम हकीम के चक्कर में कदापि न पड़े।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

आयुष विश्वविद्यालय का राष्ट्रपति ने किया लोकार्पण।

ब्रेकिंग न्यूज गोरखपुर आयुष विश्वविद्यालय का राष्ट्रपति ने किया लोकार्पण गोरखपुर। यूपी का पहला महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय पिपरी भटहट का लोकार्पण देश की

Read More »

“मृत्यु के भय को समाप्त करती है भागवत कथा” — पं. घनश्याम मिश्र।

पाली क्षेत्र के तिलौरा गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में कथा वाचक पं. घनश्याम मिश्र ने कहा कि मानव जीवन केवल विषय भोग के लिए

Read More »

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की कार्यकारिणी सदस्यों ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की कार्यकारिणी सदस्यों ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कार्यक्रम की तारीख भी हुआ तय सदस्यों में दिखा उत्साह गोरखपुर जिले के

Read More »

इटावा में प्रदर्शन तोड़फोड़ मामले में गगन यादव समेत 20 नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा किया दर्ज!

इटावा में प्रदर्शन तोड़फोड़ मामले में गगन यादव समेत 20 नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा किया दर्ज, पुलिस

Read More »