अम्बेडकरनगर। 24 घंटे के भीतर जलालपुर, सम्मनपुर और जहांगीरगंज में हुई सड़क
दुर्घटनाओं में किसान समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वाहनों की तेज रफ्तार हादसों का कारण बनीं। पुलिस ने तीनों घटनाओं में केस दर्ज कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र जलालपुर के अशरफपुर भुआ निवासी मंसाराम यादव (52) मजदूरी करते थे। बेटी रेखा (27) ने स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली है। मंशाराम ने 27 अप्रैल को बेटी का विवाह तय कर रखा था। वह शुक्रवार को मालीपुर में टेंट की बुकिंग कराने गए थे। लौटते समय भदोही के निकट पेट्रोलपंप के पास टैक्सी पकड़ने के लिए वह सड़क किनारे खड़े थे। अपराह्न चार बजे के करीब मालीपुर से जलालपुर जा रहे तेज रफ्तार बाइक सवार उनसे टकरा गया। पुलिस ने मंशाराम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक परिवार में अकेले कमाने वाला था। पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी भानमति बदहवास हो गईं। बेटी रेखा और 14 वर्षीय ऋषभ का रो-रोकर बुरा हाल है।
थाना क्षेत्र सम्मनपुर के इंदलपुर गांव निवासी किसान चंद्रशेखर वर्मा (40) बृहस्पतिवार शाम अपने साढू के घर बरसाएं गांव में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। पलई रामनगर में निर्माणाधीन पुलिया के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज लगी कि वह उछलकर 20 फीट नीचे खाई में जा गिरे। हेलमेट न पहने होने के नाते सिर में गंभीर चोटें आ गईं। पुलिस ने चंद्रशेखर को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उनको मृत घोषित कर दिया। चंद्रशेखर खेती करके अपने परिवार की जीविका चलाते थे। पत्नी ज्ञानमति, बेटी आस्था (10) और बेटे अर्जित (12) का रो-रोकर बुरा हाल है।
थाना क्षेत्र जहांगीरगंज के खरगूपुर गांव निवासी विजय कुमार (45) बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे सिपांह गांव से निमंत्रण से वापस आ रहे थे। गनपतपुर के पास तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से हेलमेट नहीं मिला।
ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर……
