हवाओं से प्रदेश में बदला मौसम, आने वाले दिनों में बारिश का पूर्वानुमान
प्रदेश में मौसम का बदलाव शुरू हो गया है। बृहस्पतिवार से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे मौसम में हल्का ठंडक का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है। इससे कई जिलों में दिन व रात के तापमान में गिरावट दर्ज होने से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। जबकि आगामी 19 फरवरी को पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग की माने तो लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी, और गोरखपुर जैसे प्रमुख शहरों में बृहस्पतिवार को 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने से मौसम में बदलाव हुआ है। इसके साथ ही, पश्चिमी यूपी में विशेषकर मेरठ, मुरादाबाद, बरेली और आगरा जिलों में तेज हवाएं और धूलभरी आंधी का अनुमान है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस मौसम के बदलाव के कारण तापमान में गिरावट के साथ ठंड बढ़ सकती है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बृहस्पतिवार से लेकर आने वाले दो दिनों तक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ठंडी पछुआ हवा चलेगी। इसके असर से दिन के पारे में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। रात के तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी। जबकि 16 से 20 फरवरी के बीच फिर पछुआ की रफ्तार थमेगी और दिन का पारा चढ़ेगा।
19 फरवरी को पश्चिम में बारिश की संभावना
मौसम विभाग की माने तो आगामी 19 फरवरी को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। इसी तरह 17 व 18 फरवरी को पश्चिम यूपी में ही सुबह व रात के समय हल्का कोहरा छाने की भी संभावना जताई गई है।
रिपोर्ट सेख फैज़ूर रहमान
