Satyavan Samachar

हवाओं से प्रदेश में बदला मौसम, आने वाले दिनों में बारिश का पूर्वानुमान !

हवाओं से प्रदेश में बदला मौसम, आने वाले दिनों में बारिश का पूर्वानुमान

प्रदेश में मौसम का बदलाव शुरू हो गया है। बृहस्पतिवार से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे मौसम में हल्का ठंडक का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है। इससे कई जिलों में दिन व रात के तापमान में गिरावट दर्ज होने से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। जबकि आगामी 19 फरवरी को पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग की माने तो लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी, और गोरखपुर जैसे प्रमुख शहरों में बृहस्पतिवार को 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने से मौसम में बदलाव हुआ है। इसके साथ ही, पश्चिमी यूपी में विशेषकर मेरठ, मुरादाबाद, बरेली और आगरा जिलों में तेज हवाएं और धूलभरी आंधी का अनुमान है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस मौसम के बदलाव के कारण तापमान में गिरावट के साथ ठंड बढ़ सकती है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बृहस्पतिवार से लेकर आने वाले दो दिनों तक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ठंडी पछुआ हवा चलेगी। इसके असर से दिन के पारे में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। रात के तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी। जबकि 16 से 20 फरवरी के बीच फिर पछुआ की रफ्तार थमेगी और दिन का पारा चढ़ेगा।
19 फरवरी को पश्चिम में बारिश की संभावना
मौसम विभाग की माने तो आगामी 19 फरवरी को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। इसी तरह 17 व 18 फरवरी को पश्चिम यूपी में ही सुबह व रात के समय हल्का कोहरा छाने की भी संभावना जताई गई है।

रिपोर्ट सेख फैज़ूर रहमान 

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आगरा ने ज्ञापन सौंपा, नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा, होली मिलन समारोह संपन्न।

आगरा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आगरा की जिला इकाई द्वारा सोमवार को आयोजित आवश्यक बैठक और होली मिलन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह

Read More »

शराब के ठेके पर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव ।

अम्बेडकर नगर। अहिरौली थाना क्षेत्र के प्रतापपुर चमुर्खा कटेहरी में सोमवार की दोपहर सरकारी बीयर व देशी शराब के ठेके पर एक युवक की संदिग्ध

Read More »

ड्यूटी से नदारद एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक निलंबित।

होली सुरक्षा ड्यूटी स्थल पर नदारद मिलने पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया है।होली को लेकर सभी पुलिस

Read More »

किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाला 1अभियुक्त गिरफ्तार!

थाना-रौनापारः- पूर्व की घटना/इतिहास का विवरणः- वादिनी द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 17.12.24 को समय करीब 02.00 रात्रि में वादिनी

Read More »