अम्बेडकरनगर की 47 जर्जर सड़कें होगी चमाचम,16.22करोड़ रुपये होंगे खर्च….
अम्बेडकर नगर। जिले की टूटी-फूटी और जर्जर सड़कों को अब नया जीवन मिलने जा रहा है! मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप लोक निर्माण विभाग ने एमएलसी डॉ. हरिओम पांडेय के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए 47 सड़कों के कायाकल्प के लिए 16.22 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए हैं।
दूसरे चरण में: 17 सड़कों के लिए 15.30 करोड़ रुपये
तीसरे चरण में: 30 सड़कों के लिए 5.92 करोड़ रुपये
इसके अलावा, पहले चरण में 361 सड़कों के निर्माण और मरम्मत के लिए 50 करोड़ रुपये की स्वीकृति पहले ही दी जा चुकी है। अब इन सड़कों को बनाने के लिए निविदा जारी कर कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।
कौन-कौन सी सड़कें होंगी चमाचम?
फत्तेपुर बीबीरामपुर – खरगूपुर – रुस्तमपुर कौड़ाही मार्ग
मगनपुर महिमापुर रोड
अलऊपुर पुल से बैरी बुजुर्ग गांव तक सड़क
चकमुनहा – दयालपुर संपर्क मार्ग
राजेसुल्तानपुर-गढ़वल रोड
भरतपुर सिंघलपट्टी – रामनगर न्योरी से ढोलबजवा
बसहिया गंगासागर मार्ग
मालीपुर-जलालपुर-रामगढ़ मार्ग
बसखारी- अतरौलिया-केवटाही से अमोला बुजुर्ग संपर्क मार्ग
गोसाईगंज-भीटी-महरुआ-दोस्तपुर मार्ग
खुलासपुर बस्ती को जोड़ने वाले मझुई नदी पर पुल
ख्वाजा खासपुर – सल्लाहपुर बीबीपुर – इटरौरा टठ्ठा – ताराखुर्द रोड
जाफरगंज सैदापुर से खड़वा होते हुए आलमपुर संपर्क मार्ग
मया-टांडा मार्ग से सिंचाई विभाग के डाक बंगले तक संपर्क मार्ग
बसखारी-जलालपुर मार्ग पर सरदारनगर किछौछा से उमरा होते हुए बीबी गांव संपर्क मार्ग
कस्बा से होते हुए सकरावल बेलहरी संपर्क मार्ग
जमुनीपुर शारदा कैनाल की पटरी से बलिनवां तक संपर्क मार्ग
नसीरपुर कैथी – मंशापुर कुटी से लौटन सेमरी संपर्क मार्ग
कितने किलोमीटर तक सड़कों का होगा कायाकल्प?
लगभग 120 किलोमीटर सड़कों को नया रूप दिया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड को 19 और निर्माण खंड को 28 सड़कों का कार्य सौंपा गया है।
लोक निर्माण विभाग की तैयारी:
लोक निर्माण विभाग के नोडल अधिशासी अभियंता सौरभ सिंह ने बताया कि तीनों चरणों में मिली स्वीकृति के तहत जल्द ही टेंडर जारी कर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर…..