Satyavan Samachar

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपा पर जोरदार हमला

लखनऊ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपा पर जोरदार हमला

यह वही समाजवादी जिन्होंने अयोध्या में राम भक्तों पर गोली चलवाई-सीएम योगी

सपा सनातन धर्म की विरोधी है-सीएम योगी

सपा मोईद खान और नवाब सिंह यादव जैसे दुष्कर्मियों को गले लगाती है-सीएम योगी

अयोध्या की घटना में भी सपा का कोई न कोई दरिंदा शामिल होगा-सीएम योगी

सपा का अयोध्या सांसद नौटंकी कर रहा है-सीएम योगी

सपा बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के स्मारक का विरोध करती है-सीएम योगी

सपा को गाजी और पाजी प्यारे हैं-सीएम योगी

सपा को मिल्कीपुर का मोईद खान प्यारा है सपा को कन्नौज का नवाब सिंह प्यारा है-सीएम योगी

सपा हर माफिया और दुश्चरित्र व्यक्ति के साथ है-सीएम योगी

हर घटना के पीछे सपा का हाथ होता है-सीएम योगी

हर षड्यंत्र के पीछे सपा होती है-सीएम योगी

सपा को भारत का गौरव बढ़ने की पीड़ा है-सीएम योगी

सपा को सनातन का गौरव बढ़ने की पीड़ा-सीएम योगी

अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री रहते कन्नौज मेडिकल कॉलेज से बाबा साहब के नाम को हटाया था-सीएम योगी

हमने फिर से कन्नौज मेडिकल कॉलेज का नाम बाबा साहब के नाम पर किया-सीएम योगी

समाजवादियों का नारा खाली प्लाट हमारा-सीएम योगी

2017 में हमारी सरकार आते ही एंटी भू माफिया टास्क बना-सीएम योगी

एंटी भूमिया टास्क ने गुंडो से 64000 एकड़ जमीन खाली कराई-सीएम योगी

सपा अपना धंधा चौपट होने से घड़ियाली आंसू बहा रही-सीएम योगी

यह वही लोग जिन्होंने नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया था-सीएम योगी!

रिपोर्ट शेख़ फैजुर रहमान ..

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

मनमाने ढंग से जबरन करा दिया गया आबादी में नाली निर्माण नायब तहसीलदार पर पीड़ित ने विपक्षी से प्रभावित होने का लगाया आरोप !

आलापुर (अम्बेडकर नगर) तमाम शिकायतों के बावजूद भी तहसील एवं पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में आबादी की भूमि से जबरन नाली निर्माण कराए जाने की

Read More »