महाकुंभ के दृष्टिगत श्रद्धालुओं/ यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए होल्डिंग एरिया सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया
यात्रियों/ श्रद्धालुओं की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित किया जाय – जिलाधिकारी
वाराणसी। महाकुंभ के दृष्टिगत वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं/यात्रियों के सुचारू आवागमन हेतु जिलाधिकारी एस राजलिंगम और अपर पुलिस आयुक्त डॉ एस चिनप्पा ने मंडुआडीह(बनारस) और कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया तथा स्टेशन डायरेक्टर से ट्रेनों के आवागमन,भीड़ प्रबंधन एवं यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने के संबंध रेलवे के अधिकारियों के साथ चर्चा की।दोनों स्टेशनों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर अधिक भीड़ होने की स्थिति में तत्काल प्रभाव से लोगों को आस पास की की होल्डिंग एरिया,रैन बसेरों,स्कूल और लान की ओर भेजे जाने के निर्देश देने को कहा।जिलाधिकारी ने बताया कि स्टेशन के आसपास के स्कूलों व लान को श्रद्धालुओं के लिए खोला गया है।उन्होंने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों से कहा कि स्टेशन पर ओवर क्राउड की स्थिति में लोगों को बाहर सुरक्षित स्थान पर ही रोक दें तथा इसकी जानकारी रेलवे के अधिकारियों को अवश्य दें।एडीआरएम कैंट लालजी चौधरी के अनुरोध पर पाँच फरवरी तक के लिए दोनों स्टेशनों पर एक-एक एसीएम की तैनाती करने का निर्देश दिया।अपर पुलिस आयुक्त ने भी पुलिस के अधिकारियों की तैनाती के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने प्रशासन, पुलिस और रेलवे के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने पर जोर दिया।कहा कि ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करें ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी न हो।स्टेशन डायरेक्टर कैंट अर्पित गुप्ता ने बताया कि बहुत से लोग नमो घाट पर आकर स्नान कर रहे हैं उनके लिए मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाए।इस पर जिलाधिकारी ने काशी और शिवपुर स्टेशन पर मेडिकल टीम को तैनात करने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया।
रिपोर्ट सेख फैजुर रहमान..