Satyavan Samachar

ग्रामीण युवाओं के कौशल संवर्धन पर क्षेत्रीय कार्यशाला संपन्न।

ग्रामीण युवाओं के कौशल संवर्धन पर क्षेत्रीय कार्यशाला संपन्न।

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तत्वावधान में आगरा में आयोजित दो दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला का आज समापन हुआ। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना 2.0 (DDU-GKY 2.0) और आरएसईटीआई 2.0 (RSETI 2.0) के कार्यान्वयन की चुनौतियों और रणनीतिक हस्तक्षेपों पर विस्तृत चर्चा के साथ कार्यशाला के अंतिम दिन विभिन्न राज्यों की वार्षिक कार्य योजनाओं की प्रस्तुति दी गई।

कार्यशाला के दूसरे दिन पहले सत्र में ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा DDU-GKY 2.0 और RSETI 2.0 की मानक संचालन प्रक्रिया (SoP) पर विस्तृत अध्याय-वार प्रस्तुति दी गई। इसके बाद द्वितीय सत्र में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने राज्यों में DDU-GKY 2.0 और RSETI 2.0 की वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत की।

इस कार्यशाला का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को आधुनिक और रोजगारपरक कौशल से जोड़ना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रभावी रणनीतियां तैयार करना था। उत्तर प्रदेश सहित आठ राज्यों के प्रतिनिधियों ने इस मंच के माध्यम से अपने अनुभव साझा किए और कौशल विकास मिशन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए विचार-विमर्श किया।

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव पंकज यादव, मिशन निदेशक अभिषेक सिंह, एमडी/सीईओ, एसआरएलएम/एसएसडीएम, आरएसईटीआई के अधिकारी और अन्य संबंधित विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

रिपोर्ट अखिलेश कुमार यादव मंडल ब्यूरो आगरा ..

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

मनमाने ढंग से जबरन करा दिया गया आबादी में नाली निर्माण नायब तहसीलदार पर पीड़ित ने विपक्षी से प्रभावित होने का लगाया आरोप !

आलापुर (अम्बेडकर नगर) तमाम शिकायतों के बावजूद भी तहसील एवं पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में आबादी की भूमि से जबरन नाली निर्माण कराए जाने की

Read More »