Satyavan Samachar

कौन-कौन हमारे भारत देश के संविधान के मौलिक अधिकारों को याद किया?

 ऐतिहासिक दरग़ाह हज़रत ख़्वाजा शैख़ सैय्यद फतिहउद्दीन बल्खी अलमारूफ ताराशाह चिश्ती साबरी कम्पाउंड आगरा क्लब आगरा में 76वाँ गणतंत्र दिवस के मुबारक मौके पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण दरग़ाह मरकज़ साबरी के सज्जादानशी व अखिल भारतीय सर्वधर्म साबरी एकता संगठन के राष्ट्रिय अध्यक्ष हाजी इमरान अली शाह चिश्ती साबरी,आरिफ अली शाह ,अनीश अली शाह और बूंदू ख़ान चिश्ती साबरी ,युवा नेता रिज़वान रईसुद्दीन (प्रिंस) , गुलाम मोहम्मद , शब्बीर अब्बास ,सराफत हुसैन,परमजीत सिंह जी आदि ने संयुक्त रूप से किया व राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और सभी ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाया । राष्ट्रगान के बाद सज्जादानशी जी ने हमारे भारत देश के संविधान के मौलिक अधिकारों को याद किया और संविधान को धर्म और समाज से पहले रखते हुए उसके महत्व को समझाया और कहा कि आज हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम अपने भारत के राष्ट्रीय ध्वज की आन बान शान को बरकरार रखें । और इस मुहब्बत के धागे में हर कोई अपने आप को एक दूसरे से बांध कर रखे।
बाद में लंगर का भी आयोजन किया गया और मिष्टान्न वितरण किया गया । ध्वजारोहण कार्यक्रम में , तरुण साबरी, करुण साबरी ,पुरषोत्तम साबरी,जय सिंह साबरी, रफीक साबरी,जमील,साबरी,अनिल,गुलशन,डॉक्टर रतन सिंह,मदन,अरमान,नूर मोहम्मद,शाजिद, साजिद,सुचित्रा साबरी, रानी सिंह, सोनिया , हिना,पूनम,अनीशा बेगम,नगीना बेगम, आदि बहुतायत में उपस्थित थे!

रिपोर्ट अखिलेश यादव मंडल ब्यूरो आगरा.. 

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

मनमाने ढंग से जबरन करा दिया गया आबादी में नाली निर्माण नायब तहसीलदार पर पीड़ित ने विपक्षी से प्रभावित होने का लगाया आरोप !

आलापुर (अम्बेडकर नगर) तमाम शिकायतों के बावजूद भी तहसील एवं पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में आबादी की भूमि से जबरन नाली निर्माण कराए जाने की

Read More »