Satyavan Samachar

बुंदेली रसोई के सामने भगवती मानव कल्याण संगठन ने पकड़ी अवैध शराब !

जिला दमोह मध्य प्रदेश

हटा,दमोह! भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जिला दमोह के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देकर पकड़वाई 100 गोवा इंग्लिश अबैध शराब है! आरोपियों का मोटरसाइकिल नंबर MP 34 MQ 7293 दो आरोपी दिलीप यादव छत्तरपुर दुसरा आरोपी सूरज वर्मा अवैध शराब मोटरसाइकिल सहित दिनांक – 19 जनवरी- 2025 राति 09: 30 स्थान बुंदेली रसोई के सामने हटा अंधियारा बगीचा कलारी से आ रही थी जिसको हटा थाने में कार्रवाई की गई संगठन के कार्यकर्ताओं को जानकारी मिली कि आरोपी अबैध शराब ले जा रहे संगठन के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर देखा और रोका तो उनके पास से अबैध शराब मिली संगठन ने तत्काल हटा थाना पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर गाड़ी और अवैध शराब एवं दोनों आरोपी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया एवं कार्रवाई की!

स्टेट हेड महेंद्र सिंह..

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

लखनऊ- यूपी के 2 IPS समेत 16 अधिकारी सूचीबद्ध, सभी अधिकारी केंद्र सरकार से हुए सूचीबद्ध।

 एडीजी सुजीत पांडे केंद्र सरकार से इंपैनल हुए, अशोक मुथा जैन भी केंद्र सरकार से सूचीबद्ध, संदीप राय राठौर, जीतेंद्र कुमार केंद्र से सूचीबद्ध , नीरजा गोटरू राव, मानविंदर सिंह भाटिया सूचीबद्ध, आरपी राव कोचे, जाकी अहमद केंद्र से इंपैनल, गरिमा भटनागर, काला रामचंद्र केंद्र से सूचीबद्ध हुए, सुजीत पाण्डे, आर मालाविजी, वी के चौबे

Read More »

सोनभद्र में दर्दनाक हादसा, महाकुंभ जा रही कार को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत।

यूपी के सोनभद्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली में वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर रविवार की शाम साढे़ सात बजे ट्रेलर और कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार सहित छह लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल

Read More »

अम्बेडकरनगर बीमार होने का बहाना बनाया तो देना होगा प्रमाण पत्र….

अम्बेडकरनगर बीमार होने का बहाना बनाया तो देना होगा प्रमाण पत्र…. अम्बेडकर । यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेंगी। इस परीक्षा में बीमारी का बहाना बनाकर ड्यूटी से किनारा करने वाले शिक्षकों पर नकेल कसने की तैयारी विभाग ने शुरू कर दी है। ऐसे

Read More »

अम्बेडकरनगर की 47 जर्जर सड़कें होगी चमाचम,16.22करोड़ रुपये होंगे खर्च….

अम्बेडकरनगर की 47 जर्जर सड़कें होगी चमाचम,16.22करोड़ रुपये होंगे खर्च…. अम्बेडकर नगर। जिले की टूटी-फूटी और जर्जर सड़कों को अब नया जीवन मिलने जा रहा है! मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप लोक निर्माण विभाग ने एमएलसी डॉ. हरिओम पांडेय के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए 47 सड़कों के कायाकल्प के लिए 16.22 करोड़ रुपये स्वीकृत

Read More »