Satyavan Samachar

बुंदेली रसोई के सामने भगवती मानव कल्याण संगठन ने पकड़ी अवैध शराब !

जिला दमोह मध्य प्रदेश

हटा,दमोह! भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जिला दमोह के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देकर पकड़वाई 100 गोवा इंग्लिश अबैध शराब है! आरोपियों का मोटरसाइकिल नंबर MP 34 MQ 7293 दो आरोपी दिलीप यादव छत्तरपुर दुसरा आरोपी सूरज वर्मा अवैध शराब मोटरसाइकिल सहित दिनांक – 19 जनवरी- 2025 राति 09: 30 स्थान बुंदेली रसोई के सामने हटा अंधियारा बगीचा कलारी से आ रही थी जिसको हटा थाने में कार्रवाई की गई संगठन के कार्यकर्ताओं को जानकारी मिली कि आरोपी अबैध शराब ले जा रहे संगठन के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर देखा और रोका तो उनके पास से अबैध शराब मिली संगठन ने तत्काल हटा थाना पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर गाड़ी और अवैध शराब एवं दोनों आरोपी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया एवं कार्रवाई की!

स्टेट हेड महेंद्र सिंह..

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

मनमाने ढंग से जबरन करा दिया गया आबादी में नाली निर्माण नायब तहसीलदार पर पीड़ित ने विपक्षी से प्रभावित होने का लगाया आरोप !

आलापुर (अम्बेडकर नगर) तमाम शिकायतों के बावजूद भी तहसील एवं पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में आबादी की भूमि से जबरन नाली निर्माण कराए जाने की

Read More »