जन शिक्षा केंद्र हाई स्कूल नसीरपुर के पीएम श्री स्कूल के जन शिक्षक रामबाबू मेहरा एवं प्राथमिक स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के आर्थिक सहयोग से छात्र छात्राओं को नियमित विद्यालय लाने का एक नवीन प्रयोग किया गया। जो छात्र प्रतिदिन नियमित विद्यालय आएगा। उसको लोवर टी-शर्ट पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी।
जिसमें देखा गया की प्रथम बार जो छात्र-छात्राएं विद्यालय नियमित आए उन छात्र-छात्राओं को एक लोवर और टी-शर्ट पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई।
जिसमे जन शिक्षक रामबाबू मेहरा,शिक्षक थानेदार सिंह चौहान, मुकेश कुमार सेन, श्रीमती रीना मेहर, श्रीमती खोजेश्वरी नेवरगड़े एवं अतिथि शिक्षक हेमराज मेर, भगवत अहिरवार, श्रीमती पूजा कुशवाह, श्रीमती लीला चौकसे आदि की उपस्थिति में सर्वाधिक उपस्थिति वाले छात्र छात्रा को लोवर टी शर्ट पुरस्कार के रूप में वितरित की गई। अब देखा गया की विद्यालय की उपस्थिति में सत प्रतिशत बढ़ोतरी हुई अब छात्र-छात्राएं नियमित विद्या
Beuro Report Reakha MP..