Satyavan Samachar

मणिपुर में फिर तनाव, तोड़फोड़ आगज़नी और बवाल के बाद इमफाल में कर्फ्यू लगाया गया इंटरनेट सेवाएं बंद !

बोरोबेक्रा में उग्रवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी के बाद राहत शिविर से 6 लोगों की किडनैपिंग के बाद इंफाल पूर्व में लमलाई गांव और चालौ गांव कि महिलाएं सड़क पर उतर आई और प्रदर्शन करने लगी तनाव को देखते हुए मणिपुर की सरकार ने छह जिलों में इंटरनेट को सस्पेंड कर दिया है. किडनैपिंग की घटना के बीच मणिपुर-असम सीमा पर जिरी नदी और बराक नदी के संगम के पास तीन शव बरामद किए गए हैं.अधिकारियों को संदेह है कि बरामद हुए ये तीन शव जिरीबाम जिले से लापता हुए छह लोगों में से ही हैं. हालांकि, पुलिस शव की पहचान करने में जुटी हुई है और यह पता लगा रही है कि बरामद शव लापता लोगों के ही है या फिर किसी और के हाम

इंफाल घाटी स्थित नागरिक सामाजिक संगठनों ने आरोप लगाया है कि उग्रवादियों ने बोरोबेक्रा पुलिस थाने पर उनके हमले को सुरक्षा बलों द्वारा विफल किए जाने के बाद, पीछे हटते समय 6 लोगों का अपहरण कर लिया था जिनका अब शव बरामद हुआ है.
गुरुवार को इंफाल और जिरीबाम में हुआ था विरोध प्रदर्शन
लापता लोगों की तत्काल रिहाई की मांग को लेकर गुरुवार को इंफाल और जिरीबाम में लोगों ने मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन भी किया था. प्रदर्शनकारियों ने जिरीबाम के विधायक समेत स्थानीय राजनेताओं की आलोचना भी की थी और उन पर लापता लोगों की तलाश के लिए पहले नहीं करने का आरोप लगाया

इस बीच, तीन शव बरामद होने की खबर इंफाल घाटी में फैलने पर सभी पांच जिलों में तनाव बढ़ गया और राज्य प्राधिकारियों ने शनिवार को विद्यालयों तथा कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी थी. अब राज्य सरकार ने छह जिलों में इंटरनेट सस्पेंड कर दिया है. सरकार की ओर से कहा गया है कि शांति बनाए रखने और कुछ एंटी सोशल एलिमेंट पर लगाम लगाने के लिए 6 जिलों में इंटरनेट को सस्पेंड किया जाता है.

गृहमंत्रालय ने जरूरी कदम उठाने का दिया निर्देश
दूसरी ओर मणिपुर की स्थिति को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि राज्य में सभी सुरक्षा बलों को शांति बहाल करने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. बयान में यह भी कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों से सुरक्षा परिदृश्य नाजुक बना हुआ है. संघर्ष में दोनों समुदायों के सशस्त्र उपद्रवी हिंसा में लिप्त रहे हैं, जिससे लोगों की जान चली गई और लोक व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हुई.

Report Saikh Faizur Rahman..

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

पीएम श्री एकीकृत शाला शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर छात्र छात्राओं को नियमित विद्यालय लाने का एक नवीन प्रयोग !

जन शिक्षा केंद्र हाई स्कूल नसीरपुर के पीएम श्री स्कूल के जन शिक्षक रामबाबू मेहरा एवं प्राथमिक स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के आर्थिक सहयोग से छात्र छात्राओं को नियमित विद्यालय लाने का एक नवीन प्रयोग किया गया। जो छात्र प्रतिदिन नियमित विद्यालय आएगा। उसको लोवर टी-शर्ट पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी। जिसमें देखा

Read More »

स्वीकार नहीं की जाएगी जनसुनवाई और राजस्व वादों में लापरवाही-लेटलतीफी, तय होगी सबकी जवाबदेही: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री का निर्देश, मिशन मोड में हो राजस्व वादों का निस्तारण, इसे शीर्ष प्राथमिकता दें: मुख्यमंत्री संभल अथवा कोई अन्य जनपद, अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती: मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री का निर्देश, बचना नहीं चाहिए संभल का एक भी उपद्रवी: मुख्यमंत्री जनसमस्याओं के निस्तारण में असन्तोषजनक प्रदर्शन करने वाले मंडल, जिला, रेंज,

Read More »

सीएम योगी के नेतृत्व में डिजिटल यूपी का सपना हो रहा साकार !

भारतनेट परियोजना ने यूपी में पकड़ी रफ्तार इंटरनेट से जुड़ीं यूपी की 46,729 ग्राम पंचायतें वर्ष के अंत तक 8,568 नए एफटीटीएच कनेक्शन जोड़ने का लक्ष्य सीएम योगी का ग्राम पंचायतों और ब्लॉकों में बिजली बैकअप का पर्याप्त प्रावधान के निर्देश ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं की गुणवत्ता में सुधारने पर सीएम योगी का जोर

Read More »

पप्पू यादव को Z+ सुरक्षा दिलाने के लिए समर्थकों ने रचा खेल, लॉरेंस के नाम पर धमकी दिलाई !

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को मिल रही धमकियों के पीछे का सच सामने आ गया है। उनके ही समर्थकों ने जेड प्लस सुरक्षा दिलाने के लिए यह खेल रचा था। गिरफ्तार आरोपी ने खुलासा किया कि सांसद के करीबी ने उन्हें धमकी भरा वीडियो बनाने के लिए कहा था। इस काम के लिए उन्हें दो

Read More »