Satyavan Samachar

115 आईएएस अफसरों को नये साल पर मिलेगा प्रमोशन का तोहफा !

Lucknow…

उत्तर प्रदेश के 115 से ज्यादा आईएएस अफसरों को नए साल पर प्रमोशन मिलेगा। इसमें 2000 बैच के अफसरों को प्रमुख सचिव की रैंक पर प्रमोट किया जाएगा। वहीं, 2009 बैच के अफसर सचिव रैंक पर प्रमोट होगे। इन प्रमोशन के साथ ही कई अफसरों की जिम्मेदारियां भी बदलेगी। इसके अलावा 2012 बैच के 51 अफसरों को 13 साल की सेवा पूरी होने पर सिलेक्शन ग्रेड दिया जाएगा। 2021 बैच के 17 आईएएस अफसरों को चार साल की सेवा पूरी होने पर सीनियर टाइम स्केल दिया जाएगा।

आईएएस प्रमोशन के लिए इन आईएएस अफसरों की डीपीसी दिसंबर के अंतिम सप्ताह में की जाएगी। इसके लिए नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रमोशन का आदेश 1 जनवरी, 2025 को जारी कर दिया जाएगा।

लखनऊ समेत 5 जिलो के डीएम सचिव रैंक पर होगे प्रमोट :

2009 बैच के 40 आईएएस अफसर ऐसे है, जिन्हे विशेष सचिव व डीएम रैंक से सचिव और कमिश्नर रैंक पर प्रमोट किया जाना है। इनमें 5 आईएएस अफसर अलग- अलग जिलो के डीएम पद पर तैनात है। इनमें लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार, वाराणसी के डीएम एस राजालिगम, गाजियाबाद के डीएम इन्द्र विक्रम सिंह, मथुरा के डीएम शैलेद्र कुमार सिंह और कानपुर के डीएम राकेश कुमार सिह प्रमुख हैं।

सचिव पद पर प्रमोशन के पश्चात इन अफसरों को डीएम पद से हटाया जा सकता है।

Report Saikh Faizur Rahman..

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

115 आईएएस अफसरों को नये साल पर मिलेगा प्रमोशन का तोहफा !

Lucknow… उत्तर प्रदेश के 115 से ज्यादा आईएएस अफसरों को नए साल पर प्रमोशन मिलेगा। इसमें 2000 बैच के अफसरों को प्रमुख सचिव की रैंक पर प्रमोट किया जाएगा। वहीं, 2009 बैच के अफसर सचिव रैंक पर प्रमोट होगे। इन प्रमोशन के साथ ही कई अफसरों की जिम्मेदारियां भी बदलेगी। इसके अलावा 2012 बैच के

Read More »

चेकिंग के दौरान एक दर्जन वाहनों को किया गया सीज !

अजीतमल औरैया।पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजीत आर शंकर के निर्देशन पर अजीतमल कोतवाली पुलिस ने जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया जिसमे करीब एक दर्जन वाहनों को सीज  किया गया। कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग कस्बा बाबरपुर अजीतमल में लगाकर विना हेलमेट,दस्तावेज, तीन सवारी आदि चेकिंग किया गया। उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह मय पुलिस

Read More »

उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या ने सुनी पीड़ित महिलाओं की समस्याएं।

उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती पूनम द्विवेदी ने महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए विकास भवन सभागार में महिला जनसुनवाई करते हुए पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुना। इस दौरान कुल 29 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसको निस्तारित करने के लिए उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को

Read More »

पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिध्दाश्रम एवं भगवती मानव कल्याण संगठन संयुक्त तत्वाधान में मासिक महाआरती जिला डिण्डौरी सारस भवन में संपन्न हुई।

जिला डिण्डौरी मध्यप्रदेश:पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिध्दाश्रम एवं भगवती मानव कल्याण संगठन संयुक्त तत्वाधान में मासिक महाआरती जिला डिण्डौरी सारस भवन में संपन्न हुई। जिला डिण्डौरी भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वावधान में हर जिले हर ब्लाक में शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देश माता भगवती आदि शक्ति जगत जननी जगदंबा जी की कृपा से मासिक

Read More »