Satyavan Samachar

पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिध्दाश्रम एवं भगवती मानव कल्याण संगठन संयुक्त तत्वाधान में मासिक महाआरती जिला डिण्डौरी सारस भवन में संपन्न हुई।

जिला डिण्डौरी मध्यप्रदेश:पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिध्दाश्रम एवं भगवती मानव कल्याण संगठन संयुक्त तत्वाधान में मासिक महाआरती जिला डिण्डौरी सारस भवन में संपन्न हुई।

जिला डिण्डौरी भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वावधान में हर जिले हर ब्लाक में शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देश माता भगवती आदि शक्ति जगत जननी जगदंबा जी की कृपा से मासिक महाआरती के क्रम किये जाते हैं ऐसा ही देखने को मिला आज जिले में मासिक महाआरती आयोजन किया गया सारस भवन में जिला डिण्डौरी में हर माह के द्वितीय रविवार को यह आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में संगठन सदस्यों सहित आम जनमानस की उपस्थिति रहती है जो भी भाई बहन नशे में रहते हैं यदि वह संगठन की विचारधारा अपनाते हैं तो निश्चित रूप से उनका नशा छूट जाता है वर्तमान स्थिति आज हर जनमानस दुखित है क्योंकि जो मानव के मूल कर्तव्य हैं वह कर्तव्य भूल चुके हैं उन्हें कर्तव्य को याद दिलाने के लिए श्री शक्तिपुत्र जी महाराज द्वारा भगवती मानव कल्याण संगठन का गठन करके समाज के बीच निशुल्क भाव से दुर्गा पाठ व आरती कृम के आयोजन करके समाज को एक नई दिशा दी जा रही है जिससे आज लाखों लोग सुख शांति समुद्री का जीवन जी रहे हैं आज भी सैकड़ो लोगों ने नशा मुक्त जीवन जीने का संकल्प लिया साथ ही संगठन की विचारधारा  की बात कही संगठन से कदम से कदम साथ चलने का संकल्प लिया साथ ही संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा संगठन की विचारधारा से अवगत कराया गया उपस्थित आमजन मानस को जिसमें बताया गया की 08 और 09 फरवरी 2025 को जबलपुर बायपास रोड,मैदान अब्बे राईस मिल के पास जिला डिण्डौरी मध्यप्रदेश में स्थित आगमी- शिविर का आयोजन होने जा रहा है जिनके नाते रिश्तेदार नशे से गिर्षित हो एवं बलि प्रथा जैसे कार्यों से परेशान हैं तो एक बार इस शिविर में आप जरूर पहुंचिए गुरुवर श्री के साकार रूप में दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा साथ ही आपको वाणी सुनने का भी सौभाग्य प्राप्त होगा और भी संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा गुरुवर श्री की विचारधारा से अवगत कराया गया अंत में आयोजन में आए हुए सभी मां के भक्तों का आभार व्यक्त किया गया एवं उपस्थिति में बहन सावित्री जी, जिला अध्यक्ष राधेश्याम सीगं राठौर, जिला अध्यक्ष भोला सिंह राठौड़, जिला सचिव मनीराम भाई ,कार्यकर्ता गुरूभाई, बहने, पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।, एवं साथ ही निशुल्क शक्ति जल प्रसाद वितरण किया गया।

रिपोर्ट महेंद्र सिंह..

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

पीएम श्री एकीकृत शाला शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर छात्र छात्राओं को नियमित विद्यालय लाने का एक नवीन प्रयोग !

जन शिक्षा केंद्र हाई स्कूल नसीरपुर के पीएम श्री स्कूल के जन शिक्षक रामबाबू मेहरा एवं प्राथमिक स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के आर्थिक सहयोग से छात्र छात्राओं को नियमित विद्यालय लाने का एक नवीन प्रयोग किया गया। जो छात्र प्रतिदिन नियमित विद्यालय आएगा। उसको लोवर टी-शर्ट पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी। जिसमें देखा

Read More »

स्वीकार नहीं की जाएगी जनसुनवाई और राजस्व वादों में लापरवाही-लेटलतीफी, तय होगी सबकी जवाबदेही: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री का निर्देश, मिशन मोड में हो राजस्व वादों का निस्तारण, इसे शीर्ष प्राथमिकता दें: मुख्यमंत्री संभल अथवा कोई अन्य जनपद, अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती: मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री का निर्देश, बचना नहीं चाहिए संभल का एक भी उपद्रवी: मुख्यमंत्री जनसमस्याओं के निस्तारण में असन्तोषजनक प्रदर्शन करने वाले मंडल, जिला, रेंज,

Read More »

सीएम योगी के नेतृत्व में डिजिटल यूपी का सपना हो रहा साकार !

भारतनेट परियोजना ने यूपी में पकड़ी रफ्तार इंटरनेट से जुड़ीं यूपी की 46,729 ग्राम पंचायतें वर्ष के अंत तक 8,568 नए एफटीटीएच कनेक्शन जोड़ने का लक्ष्य सीएम योगी का ग्राम पंचायतों और ब्लॉकों में बिजली बैकअप का पर्याप्त प्रावधान के निर्देश ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं की गुणवत्ता में सुधारने पर सीएम योगी का जोर

Read More »

पप्पू यादव को Z+ सुरक्षा दिलाने के लिए समर्थकों ने रचा खेल, लॉरेंस के नाम पर धमकी दिलाई !

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को मिल रही धमकियों के पीछे का सच सामने आ गया है। उनके ही समर्थकों ने जेड प्लस सुरक्षा दिलाने के लिए यह खेल रचा था। गिरफ्तार आरोपी ने खुलासा किया कि सांसद के करीबी ने उन्हें धमकी भरा वीडियो बनाने के लिए कहा था। इस काम के लिए उन्हें दो

Read More »