Satyavan Samachar

पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिध्दाश्रम एवं भगवती मानव कल्याण संगठन संयुक्त तत्वाधान में मासिक महाआरती जिला डिण्डौरी सारस भवन में संपन्न हुई।

जिला डिण्डौरी मध्यप्रदेश:पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिध्दाश्रम एवं भगवती मानव कल्याण संगठन संयुक्त तत्वाधान में मासिक महाआरती जिला डिण्डौरी सारस भवन में संपन्न हुई।

जिला डिण्डौरी भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वावधान में हर जिले हर ब्लाक में शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देश माता भगवती आदि शक्ति जगत जननी जगदंबा जी की कृपा से मासिक महाआरती के क्रम किये जाते हैं ऐसा ही देखने को मिला आज जिले में मासिक महाआरती आयोजन किया गया सारस भवन में जिला डिण्डौरी में हर माह के द्वितीय रविवार को यह आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में संगठन सदस्यों सहित आम जनमानस की उपस्थिति रहती है जो भी भाई बहन नशे में रहते हैं यदि वह संगठन की विचारधारा अपनाते हैं तो निश्चित रूप से उनका नशा छूट जाता है वर्तमान स्थिति आज हर जनमानस दुखित है क्योंकि जो मानव के मूल कर्तव्य हैं वह कर्तव्य भूल चुके हैं उन्हें कर्तव्य को याद दिलाने के लिए श्री शक्तिपुत्र जी महाराज द्वारा भगवती मानव कल्याण संगठन का गठन करके समाज के बीच निशुल्क भाव से दुर्गा पाठ व आरती कृम के आयोजन करके समाज को एक नई दिशा दी जा रही है जिससे आज लाखों लोग सुख शांति समुद्री का जीवन जी रहे हैं आज भी सैकड़ो लोगों ने नशा मुक्त जीवन जीने का संकल्प लिया साथ ही संगठन की विचारधारा  की बात कही संगठन से कदम से कदम साथ चलने का संकल्प लिया साथ ही संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा संगठन की विचारधारा से अवगत कराया गया उपस्थित आमजन मानस को जिसमें बताया गया की 08 और 09 फरवरी 2025 को जबलपुर बायपास रोड,मैदान अब्बे राईस मिल के पास जिला डिण्डौरी मध्यप्रदेश में स्थित आगमी- शिविर का आयोजन होने जा रहा है जिनके नाते रिश्तेदार नशे से गिर्षित हो एवं बलि प्रथा जैसे कार्यों से परेशान हैं तो एक बार इस शिविर में आप जरूर पहुंचिए गुरुवर श्री के साकार रूप में दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा साथ ही आपको वाणी सुनने का भी सौभाग्य प्राप्त होगा और भी संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा गुरुवर श्री की विचारधारा से अवगत कराया गया अंत में आयोजन में आए हुए सभी मां के भक्तों का आभार व्यक्त किया गया एवं उपस्थिति में बहन सावित्री जी, जिला अध्यक्ष राधेश्याम सीगं राठौर, जिला अध्यक्ष भोला सिंह राठौड़, जिला सचिव मनीराम भाई ,कार्यकर्ता गुरूभाई, बहने, पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।, एवं साथ ही निशुल्क शक्ति जल प्रसाद वितरण किया गया।

रिपोर्ट महेंद्र सिंह..

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिध्दाश्रम एवं भगवती मानव कल्याण संगठन संयुक्त तत्वाधान में मासिक महाआरती जिला डिण्डौरी सारस भवन में संपन्न हुई।

जिला डिण्डौरी मध्यप्रदेश:पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिध्दाश्रम एवं भगवती मानव कल्याण संगठन संयुक्त तत्वाधान में मासिक महाआरती जिला डिण्डौरी सारस भवन में संपन्न हुई। जिला डिण्डौरी भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वावधान में हर जिले हर ब्लाक में शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देश माता भगवती आदि शक्ति जगत जननी जगदंबा जी की कृपा से मासिक

Read More »

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरोही में कैरियर गाइडेंस प्रोगाम का हुआ आयोजन

मिर्जापुर जनपद के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरोही में कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। सबसे पहले मुख्य अतिथि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर रत्नाकर मिश्र के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।प्रधानाध्यापक सुशील कुमार शुक्ला के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। साशन के निर्देशानुसार आज पंख पोर्टल पर अधारतित

Read More »

कस्बा अटसु में मारपीट का मुकदमा दर्ज।

संवाददाता अजीतमल औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बा अंबेडकर नगर अटसु निवासी महेंद्र पुत्र महेश चंद्र दोहरे ने कोतवाली अजीतमल में शिकायती पत्र देते हुए बताएं कि मेरे पुत्र विशाल प्रांशु का भतीजा रजनीश के साथ गाली गलौज व मारपीट व जान से मारने की धमकी ग्राम तुमरिहा निवासी यशु पुत्र अजय पाल दोहरे उम्र

Read More »

सपा के कद्यावर नेता उर्फ पूर्व राज्य मंत्री भोला सिंह के निधन पर नगर शोक की लहर !

संवाददाता अजीतमल औरैया। अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गंगदासपुर निवासी सपा के कद्यावर नेता , स्वर्गीय मुलायम सिंह के अजीज मित्र और पूर्व राज्य मंत्री भोला सिंह (90वर्ष)के निधन पर नगर में शोक की लहर दौड़ पड़ी। पूर्व राज्यमंत्री,जन सहयोगी इंटर कालेज अमावता के प्रबंधक,जनता महाविद्यालय अजीतमल प्रबंध समिति के पदाधिकारी, अजीतमल तहसील का निर्माण,इटावा

Read More »