दीदारगंज विधान सभा क्षेत्र के खंडवारी गांव में रविवार को एक शादी समारोह आयोजित की जिसमें दीदारगंज विधान क्षेत्र के चकियां गांव निकट सरायमीर से आकिब पुत्र अयूब की बारात खंडवारी गांव में दिन के बारह बजे बड़े ही धूमधाम से पहुंची बारातियों की जमकर खातिरदारी लड़की पक्ष के तरफ से की गई इसके बाद इस्लाम धर्म की आयातो के साथ मौलबी ने आकिब पुत्र अयूब और अल्फिया पुत्री नाजिम का सकुशल लोगों की उपस्थिती में निकाह कराया जो लड़की तथा लड़का दोनों ने कबूल किया। इस अवसर पर पत्र प्रतिनिधियों से के सवालों का जवाब देते हुए खंडवारी गांव निवासी महाराष्ट्र प्रांत के मुम्बई शहर में बिल्डर का कार्य करने वाले मो0आसिफ ने कहा कि भले ही हम महाराष्ट्र प्रांत में रहते है लेकिन हमारा प्रेम अपने गांव से रहता है हमारा लगाव गांव में रहने वाले दोनो सम्प्रदाय के लोगों से रहता है हम गंगा जमुनी तहजीब को बनाए रखने में विश्वास करते है ।आज देश में जो कुछ ताकतों के द्वारा सम्प्रदायिक माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है वह लोग अपने मंसूबों पर कामयाब नही होगें। हमारे देश में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मों के लोग निवास करते है हम सब लोग मिलकर गंगाजमुनी तहजीब को बनाए रखेंगे और फिरकापरस्त ताकतों को मुहतोड़ जवाब देंगें।इस अवसर पर मो0हासिम, मो0नाजिम, अब्दुल बासिद, हमजा, मो0अनस ,हमजा आदि परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
डा. अनूप पटेल ने सैकड़ो समर्थको के साथ थामा चंद्रशेखर आजाद का हाँथ !
संविधान की रक्षा और जाति-जनगणना के लिये पूरे देश मे होगा आंदोलन- डा. पटेल फतेहपुर मे कार्यक्रम सामाजिक न्याय महासम्मेलन मे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद के समक्ष डा. अनूप पटेल अपने सैकड़ो समर्थको के साथ आसपा मे शामिल हो गये. चंद्रशेखर आजाद ने ख़ुशी जाहिर करते हुये कहा कि डा.