Satyavan Samachar

दीदारगंज के खंडवारी गांव में आकिब और अल्फिया बंधे परिणय सूत्र में मौलबी ने घरातियों और बारातियों की उपस्थिती में कराया निकाह मुम्बई के बिल्डर मो0आसिफ साथियों संग विवाह समारोह में हुए शरीक

दीदारगंज विधान सभा क्षेत्र के खंडवारी गांव में रविवार को एक शादी समारोह आयोजित की जिसमें दीदारगंज विधान क्षेत्र के चकियां गांव निकट सरायमीर से आकिब पुत्र अयूब की बारात खंडवारी गांव में दिन के बारह बजे बड़े ही धूमधाम से पहुंची बारातियों की जमकर खातिरदारी लड़की पक्ष के तरफ से की गई इसके बाद इस्लाम धर्म की आयातो के साथ मौलबी ने आकिब पुत्र अयूब और अल्फिया पुत्री नाजिम का सकुशल लोगों की उपस्थिती में निकाह कराया जो लड़की तथा लड़का दोनों ने कबूल किया। इस अवसर पर पत्र प्रतिनिधियों से के सवालों का जवाब देते हुए खंडवारी गांव निवासी महाराष्ट्र प्रांत के मुम्बई शहर में बिल्डर का कार्य करने वाले मो0आसिफ ने कहा कि भले ही हम महाराष्ट्र प्रांत में रहते है लेकिन हमारा प्रेम अपने गांव से रहता है हमारा लगाव गांव में रहने वाले दोनो सम्प्रदाय के लोगों से रहता है हम गंगा जमुनी तहजीब को बनाए रखने में विश्वास करते है ।आज देश में जो कुछ ताकतों के द्वारा सम्प्रदायिक माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है वह लोग अपने मंसूबों पर कामयाब नही होगें। हमारे देश में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मों के लोग निवास करते है हम सब लोग मिलकर गंगाजमुनी तहजीब को बनाए रखेंगे और फिरकापरस्त ताकतों को मुहतोड़ जवाब देंगें।इस अवसर पर मो0हासिम, मो0नाजिम, अब्दुल बासिद, हमजा, मो0अनस ,हमजा आदि परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

मनमाने ढंग से जबरन करा दिया गया आबादी में नाली निर्माण नायब तहसीलदार पर पीड़ित ने विपक्षी से प्रभावित होने का लगाया आरोप !

आलापुर (अम्बेडकर नगर) तमाम शिकायतों के बावजूद भी तहसील एवं पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में आबादी की भूमि से जबरन नाली निर्माण कराए जाने की

Read More »