Satyavan Samachar

अवैध शराब प्रकरण में सरपंच पर एफआईआर की मांग !

जिला दमोह मध्य प्रदेश

दमोह:-भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों द्वारा कलेक्टर एवम् पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर महाकाल ढाबा संचालक श्रीमति रश्मि (सरपंच) पति अजय यादव निवासी कुम्हारी तहसील पटेरा के विरूद्ध में एफ. आई.आर. दर्ज करने की मांग की। अध्यक्ष सुजान सिंह ने कहा कि समस्त भगवती मानव कल्याण संगठन एवं कुम्हारी के लोग की यह मांग है कि पंचायत कुम्हारी की सरपंच, सरपंच पति अजय यादव व उनके देवर दीपू यादव द्वारा गलत व अवैधानिक तरीके से कार्य किये जा रहे है अवैध शराब का क्रय- विक्रय किया जाता है एवं शासकीय कार्यों में गलत तरीकों से योजनाओं का गलत उपयोग किया जाता है। सरपंच रश्मि यादव एवं उनके देवर दीपू यादव, द्वारा अलग-अलग तीन जगहों पर अवैध शराब का विक्रय किया जाता है जिसमें पति जो कि पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पदस्थ उनके द्वारा पद का दुरूपयोग करते हुये इस कार्य में सहयोग किया जाता है।24.10.2024 को सरपंच पति अजय यादव की गाड़ी से 20 पेटी अवैध शराब (लाल मसाला) थाना पटेरा अंतर्गत ग्राम बिलगुवां में पकड़ी गई और उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।

वही कुम्हारी थाना अंतर्गत महाकाल ढाबा में सुबह लगभग 09-10 बजे संगठन के कार्यकत्ताओं को जानकारी मिली की महाकाल ढाबा एवं महाकाल ढाबा के पास बने नीले चद्दर टीनशेड में से अवैध शराब बरामद की और पुराना महाकाल (यादव) मांसाहारी ढाबा नाम श्रीमति रश्मि यादव सरपंच के नाम से संचालित किया जा रहा है।तब संगठन के सदस्यों एवं ग्रामवासियों ने घेराबंदी कर पुलिस एवंम आबकारी विभाग को जानकारी दी यहां अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। तब कुछ ही देर बाद कुम्हारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाबा के पास नीले चदर टीनशेट में पंचनामा प्रक्रिया कर ताला तोड़ा तो 10 पेटी लाल मसाला, 1 पेटी प्लेन, 1 पेटी आई. वी. इंग्लिश बॉटल जब्त की थी।

Report :-स्टेट हेड महेन्द्र सिंह

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »