जिला सागर मध्यप्रदेश
देवरी ग्राम बम्हनी के अंतर्गत सतत रूप से भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा थाना प्रभारी महोदय जी थाना गौरझामर जिला सागर ज्ञापन सौंपा गया! एवं घर-घर जाकर आरती क्रम एवं श्री दुर्गा चालीसा पाठों के माध्यम से लोगों को नशा मुक्त मांसहार मुक्त बनाने का कार्य कर रहा है। जिसका उद्देशा धर्म राष्ट्ररक्षा एवं मानवता की सेवा करना है किंतु सरकार द्वारा नशे की दुकानों के लायसेंस देकर शराब बिक्री की जा रही है।
इसी लायसेंस की दुकान से शराब ठेकेदार गाँव-गाँध सैकड़ों जगह अवैध शराब की दुकानें चला रहे है जिससे पूरा समाज नशे में लिप्त होता जा रहा है बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। गरीब परिवार बर्बाद हो रहे है। युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है। छोटे बच्चे नशे के आदी होते जा रहे है। अनेक बीमारियां एवं दुर्घटनाएं हो रही है।इसलिए हम सभी भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता एवं समस्त ग्रामवासी ग्राम-बम्हनी (रासीरा रानीपुरा, साऊदाना) में बिक रही शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना चाहते हैं।अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि ग्राम बम्हनी (ससीर, रानीपुरा, साकवाना) में बिक रही अवैध शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की कृपा करें।
Report:-तहसील रिपोर्टर डॉ.विनोद शर्मा