जिला दमोह:-भगवती मानव कल्याण संगठन के संस्थापक संचालक परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र गुरुदेव महाराज जी के दिशा निर्देशन में प्रत्येक जिला एवं ब्लॉक में
महाआरतीयों का आयोजन होता है इसी तार्यतम में आज तेंदूखेड़ा में गौशाला प्रांगण मासिक महा आरती का आयोजन हुआ। आरती का शुभारंभ मां गुरुवर की जयकारों के साथ हुआ। समर्पण स्तुति अब सौंप दिया इस जीवन का सब भार तुम्हारे हाथों में है जीत तुम्हारे हाथों में और हार तुम्हारे हाथों में इन शब्दों के साथ आरती कम का अंत हुआ। आरती के उपरांत उपस्थित पदाधिकारी द्वारा संगठन की विचारधारा से आए हुए मां के भक्तों के बीच रखी जाती है इसी कड़ी में सर्वप्रथम भगवती मानव कल्याण संगठन ब्लॉक उपाध्यक्ष श्री रामकुमार परस्ते जी ने कहा कि गुरुदेव जी हम समस्त कार्यकर्ताओं से समाज के बीच व्याप्त नशा की जड़ को खत्म करने का कार्य करवाया जा रहा है। अगली कड़ी में बहन उमा ठाकुर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जिला उपाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि जो मां भक्ति सिद्धाश्रम धाम नहीं पहुंच पाते हैं तो पूज्य गुरुवर श्री द्वारा ब्लॉकों में महा आरती क्रम प्रदान किया गया है ताकि वह सिद्धाश्रम का लाभ यहीं पर ले सकें। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी प्रांतीय सचिव ललिता पाल द्वारा बताया गया कि आगामी 8,9 फरवरी को डिंडोरी जिला में शिविर लगा है उसके लिए हमें अधिक से अधिक संख्या में मां भक्तों को वहां ले चलना है ताकि वह भी नशा मुक्त ,मांसाहार मुक्त ,होकर चरित्रवानो का जीवन जी सके। संभागीय अध्यक्ष डॉ सुजान सिंह ने कहा कि हमारे राजनेता जाति जनगणना करना चाहते हैं हमें जात-पात में बांटना चाहते हैं जातीय जनगणना में तानाशाही रवैया उत्पन्न होगा। हमें जातिता का कार्य नहीं करना है। हमें जाति जनगणना का विरोध करना चाहिए ।हमें जनकल्याण का कार्य करना है। वही पूज्य गुरुदेव जी करवाना चाहते हैं। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी किसान मोर्चा प्रांतीय अध्यक्ष शोभा सिंह राजपूत ने कहा कि जैसे भगवान राम से नल, नील, हनुमान जी ने कृपा पाई । उसी प्रकार हम समस्त मां भक्ति गुरुवरश्री के बताए हुए मार्ग पर चलकर नशा, मांसाहार मुक्त, चरित्रवानों का जीवन की कर समाज का कल्याण कर रहे हैं। कार्यक्रम का मंच संचालन किसान मोर्चा ब्लॉक सचिव चतुर सिंह किया। आए हुए समस्त पदाधिकारी मां भक्तों का आभार व्यक्त भारतीय शक्ति चेतना पार्टी सेक्टर प्रभारी चंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया।
स्टेट ब्यूरो चीफ महेन्द्र सिंह
