आजमगढ़ अतरौलियाः साइबर फ्राड के 2000 रूपये कराया गया वापस
पूर्व की घटनाः-
अवगत कराना है कि दिनांक 02.10.2024 को आवेदक गोविन्द कुमार पुत्र बिहारीलाल निवासी मदियापार थाना अतरौलिया आजमगढ़ के खाते से 2,000/- रूपये पेमेंट करते समय दूसरे के खाते मे चला गया था । जिसकी शिकायत पर थाना स्थानीय पर साईबर शिकायत संख्या 33110240124307 पंजीकृत हुआ उक्त शिकायत पर विधिक कार्यवाही कराते हुये साईबर हेल्पडेस्क टीम कम्प्यूटर आपरेटर आशीष कुमार थाना अतरौलिया आजमगढ़ द्वारा आवेदक के खाते से कटे कुल 2000/- रूपये वापस करा दिया गया ।
➡ आवेदक 33110240124307 के प्रा0पत्र/ साईबर कम्पलेन के जांच के क्रम में साईबर हेल्पडेस्क टीम के कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए आशीष कुमार द्वारा दिनांक 08.10.2024 को आवेदक के खाते में कुल 2000/- रूपये वापस कराया गया ।
पीएम श्री एकीकृत शाला शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर छात्र छात्राओं को नियमित विद्यालय लाने का एक नवीन प्रयोग !
जन शिक्षा केंद्र हाई स्कूल नसीरपुर के पीएम श्री स्कूल के जन शिक्षक रामबाबू मेहरा एवं प्राथमिक स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के आर्थिक सहयोग से छात्र छात्राओं को नियमित विद्यालय लाने का एक नवीन प्रयोग किया गया। जो छात्र प्रतिदिन नियमित विद्यालय आएगा। उसको लोवर टी-शर्ट पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी। जिसमें देखा