आजमगढ़ अतरौलियाः साइबर फ्राड के 2000 रूपये कराया गया वापस
पूर्व की घटनाः-
अवगत कराना है कि दिनांक 02.10.2024 को आवेदक गोविन्द कुमार पुत्र बिहारीलाल निवासी मदियापार थाना अतरौलिया आजमगढ़ के खाते से 2,000/- रूपये पेमेंट करते समय दूसरे के खाते मे चला गया था । जिसकी शिकायत पर थाना स्थानीय पर साईबर शिकायत संख्या 33110240124307 पंजीकृत हुआ उक्त शिकायत पर विधिक कार्यवाही कराते हुये साईबर हेल्पडेस्क टीम कम्प्यूटर आपरेटर आशीष कुमार थाना अतरौलिया आजमगढ़ द्वारा आवेदक के खाते से कटे कुल 2000/- रूपये वापस करा दिया गया ।
➡ आवेदक 33110240124307 के प्रा0पत्र/ साईबर कम्पलेन के जांच के क्रम में साईबर हेल्पडेस्क टीम के कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए आशीष कुमार द्वारा दिनांक 08.10.2024 को आवेदक के खाते में कुल 2000/- रूपये वापस कराया गया ।
प्रमुख भारतीय व्यवसायी अडानी की कंपनी और..??
प्रमुख भारतीय व्यवसायी अडानी की कंपनी और सहयोगियों भारत के चार राज्यों में सोलर ऊर्जा ठेका प्राप्त करने के प्रकरण को अमेरिका में अवांछित हवा देने और आरोप लगाने वाले अमरीकी जांचकर्ता CEC मुखिया गैंगस्टर ने ट्रम्प के सत्ता में वापसी निश्चित होने बाद दो साल पहले ही आज इस्तीफा दे दिया है! अमरीकी जांचकर्ता