जिला दमोह मध्यप्रदेश
जिला दमोह:-समाजसेवी गजेन्द्र साहू की मेडिकल पर आए ग्राहक ने भगवती मानव कल्याण संगठन के निशुल्क रक्तदान के शुभ कार्य से प्रभावित होकर संगठन के बैनर तले निशुल्क रक्तदान किया।
दमोह जिला चिकित्सालय में जाहर पटेल पिता रामचरण पटेल जिनकी उम्र लगभग 28 वर्ष पता ग्राम बकैनी तहसील पथरिया के रहने वाले है जिनकी अचानक तवियत ख़राब के कारण पेशेंट है उन्हें O पॉजिटिव ब्लड की शक्ति जरूरत थी भगवती मानव कल्याण संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता गजेन्द्र साहू की मेडिकल पर आए ग्राहक संजय पटेल निवासी दमोह ने भगवती मानव कल्याण संगठन के बैनर तले निशुल्क ब्लड देने की बात कही। तत्काल भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता सुशील सेन, सीताराम यादव, व संजय पटेल दमोह अस्पताल जाकर स्वयं के खर्चे से आकर निशुल्क रक्तदान किया।परिजनों ने भगवती मानव कल्याण संगठन व संजय पटेल का आभार व्यक्त किया।
हेड ब्यूरो चीफ महेन्द्र सिंह..









