Satyavan Samachar

बहराइच में पकड़ा गया एक और आदमखोर भेड़िया, अब तक 10 लोगों को बना चुका है शिकार

बहराइच में एक और आदमखोर भेड़िया पकड़ा गया है। भेड़ियों ने अब तक 10 लोगों को अपना शिकार बनाया है। इससे पहले दो मादा और दो नर भेड़िए पकड़े जा चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक महसी इलाके में इस भेड़िए की लोकेशन सोमवार शाम को मिली थी. जिसके बाद वन विभाग की टीमने खेत को घेर के कई पिंजरे लगाए थे. साथ ही रात भर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही थी. आज सुबह भेड़िया एक पिंजरे में फंस गया. बता दें कि पिछले 9 दिनों से भेड़िए ने कोई हमला नहीं किया है. अब तक भेड़ियों के हमले में 9 बच्चे समते 10 की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

काफी चालाक हो चुका था भेड़िया
मुख्य वन संरक्षक रेणु सिंह ने बताया कि सिसैया क्षेत्र में पांचवां भेड़िया पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि कल इसी इलाके में इस भेड़िए ने एक बकरी का शिकार किया था. इसके बाद पदचिन्ह के मुताबिक हमने प्लान बनाया. क्योंकि हमें पता था कि शिकार भेड़िया अपने मांद की तरफ जरूर आएगा. यही हमारी रणनीति थी. यह भेड़िया थरमल ड्रोन को देखते ही फरार हो जा रहा था. यह काफी चालाक हो चुका था. इसलिए हमने थर्मल ड्रोन का इस्तेमाल बंद कर घेराबंदी की. इसके बाद यह सफलता हाथ लगी है. मुख्य वन संरक्षक ने बताया कि अब एक और भेड़िया बचा है, जिसे भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.

Report Saikh Faizur Rahman

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

दमोह जिले में लगातार 10 वर्षों से अवैध शराब का कारोबार कर रही महिला लीलाबाई के पास से भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पुलिस की संयुक्त छापामार कार्रवाई में में बरामद हुई दो पेटी से अधिक अवैध शराब !

जिला दमोह मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश के दमोह जिले से जहां पर हिंडोरिया थाना अंतर्गत बांदकपुर चौकी क्षेत्र के बलारपुर ग्राम में एक महिला द्वारा लगातार अवैध शराब का व्यापार किया जाता है जिसे भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा कई बार पकड़वाया गया उसी क्रम में इस बार भी भगवती मानव कल्याण संगठन के

Read More »

पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर में NAS रेडीनेस माड्यूल-3 एवं कक्षा -5 वीं व 8वीं बोर्ड की सत्र -2023-24 की अंक सूची का वितरण !

आज दिनांक 28-11-2024 को पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर में CAC महोदय श्री रामबाबू मेहरा जी के द्वारा जन शिक्षा केंद्र नसीरपुर के अन्तर्गत आने वाले सभी शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय के सभी संस्थाप्रधानों को NAS रेडीनेस माड्यूल-3 एवं कक्षा -5 वीं एवं 8 वीं की गत वर्ष -2023-24 की अंक

Read More »

जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा चतुर्दश सुंदरकांड पाठ का आयोजन।

अजीतमल औरैया। अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत सी.ओ. कॉलोनी कस्बा अजीतमल में जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा चतुर्दश सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अशोक कुमार दुबे के निज निवास पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सनातनियो में धर्म का प्रचार प्रसार करना तथा प्रत्येक धार्मिक स्थलों पर विलुप्त होते

Read More »

सुप्रीम कोर्ट ने चुनावों के दौरान फिजिकल बैलेट सिस्टम शुरू करने की मांग वाली जनहित याचिका खारिज की।

 जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अवगत कराया कि सुप्रीम कोर्ट ने इंजीलवादी डाॅ. केए पाॅल द्वारा दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) खारिज कर दी। जिसमें भारतीय चुनावों में फिजिकल बैलेट पेपर से मतदान फिर से शुरू करने की मांग की गई थी। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति पीबी वराले की पीठ ने मामले

Read More »