बहराइच में एक और आदमखोर भेड़िया पकड़ा गया है। भेड़ियों ने अब तक 10 लोगों को अपना शिकार बनाया है। इससे पहले दो मादा और दो नर भेड़िए पकड़े जा चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक महसी इलाके में इस भेड़िए की लोकेशन सोमवार शाम को मिली थी. जिसके बाद वन विभाग की टीमने खेत को घेर के कई पिंजरे लगाए थे. साथ ही रात भर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही थी. आज सुबह भेड़िया एक पिंजरे में फंस गया. बता दें कि पिछले 9 दिनों से भेड़िए ने कोई हमला नहीं किया है. अब तक भेड़ियों के हमले में 9 बच्चे समते 10 की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
काफी चालाक हो चुका था भेड़िया
मुख्य वन संरक्षक रेणु सिंह ने बताया कि सिसैया क्षेत्र में पांचवां भेड़िया पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि कल इसी इलाके में इस भेड़िए ने एक बकरी का शिकार किया था. इसके बाद पदचिन्ह के मुताबिक हमने प्लान बनाया. क्योंकि हमें पता था कि शिकार भेड़िया अपने मांद की तरफ जरूर आएगा. यही हमारी रणनीति थी. यह भेड़िया थरमल ड्रोन को देखते ही फरार हो जा रहा था. यह काफी चालाक हो चुका था. इसलिए हमने थर्मल ड्रोन का इस्तेमाल बंद कर घेराबंदी की. इसके बाद यह सफलता हाथ लगी है. मुख्य वन संरक्षक ने बताया कि अब एक और भेड़िया बचा है, जिसे भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.
Report Saikh Faizur Rahman