औरैया वन क्षेत्र अजीतमल के अंतर्गत ग्राम नंदन के नगला में प्राप्त जानकारी के अनुसार सागौन के सैकड़ो पेड काटे गए। लोगों की माने तो कई ठेकेदार पार्टनर शिप में अवैध पेड़ काटने का काम करते हैं। लकड़ी माफिया ठेकेदार द्वारा लकड़ी लालपुर गांव के पास तालाब के ऊपर बीच मैदान में डालकर ट्रैक्टर लेकर भाग गया। वन दरोगा किरन शर्मा द्वारा प्राप्त लकड़ी की भी फोटो खींच ली गई है।इस संबंध में रेंजर मुकेश यादव को सूचना दी गई तत्काल मौके पर वन दरोगा किरन शर्मा को भेजा गया लकड़ी कटी पाई गई। रेंजर अजीतमल ने बताया की जुर्माना लगाया जायेगा।
Report:Yuvraj Singh