अजीतमल औरैया। क्षेत्र और माता पिता का नाम रोशन करने वाली कृतिका चौहान का अंतिम संस्कार यमुना नदी किनारे सिकरोड़ी घाट पर शनिवार को किया गया। अंतिम संस्कार में जुटी हजारों लोगों की भीड़ में हर किसी की आंखें नम थीं।
जनता इंटर कालेज अजीतमल के प्रवक्ता पद पर कार्यरत राहुल चौहान और परिषदीय विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत उनकी पत्नी सुलेखा को जितना गर्व अपनी होनहार पुत्री कृतिका चौहान पर था। उससे कहीं अधिक गर्व क्षेत्र के लोगों को उसकी योग्यता पर था। शिक्षा में शुरू से ही क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली कृतिका अपने हंसमुख स्वभाव से सभी लोगों के लिए आंख का तारा थी।
मुजफ्फरनगर से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही कृतिका की मौत हर किसी के लिए स्वप्न जैसा था। अंदरूनी चोटों और गर्दन पर चोट आदि से स्वजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। घटना से संबंधित जनपद के थाने में मामला भी दर्ज कर लिया गया। किंतु क्षेत्र ने होनहार बेटी को हमेशा के लिए खो दिया। जनता इंटर कालेज, जनता महाविद्यालय स्टाफ/कर्मचारियों के अलावा क्षेत्र के लोग अंतिम संस्कार में मौजूद रहे मुख्या मंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के लिऐ मागा की!
रिपोर्ट, गौरव सिंह औरैया