दक्षिण भारत के चर्चित अभिनेता डैनियल बालाजी का निधन हो गया है साउथ सिनेमा के लिए बेहद दुख की ख़बर है, डैनियल बालाजी को मात्र 48 साल की उम्र में ही हार्ट अटैक से निधन हो गया है। तमिल और मलयालम फिल्मों में अपनी अदा से लोगों का दिल जीत लेने वाले अभिनेता, अब हमारे बीच नहीं हैं। डैनियल बालाजी ने बॉलिवुड में भी कई फ़िल्मों में काम किया है और लोगों ने उनके किरदार को काफी सराहा भी है !

सपा जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम के रहते संगठन धराशायी, समाजवादी पार्टी कमजोर!
सपा जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम के रहते संगठन धराशायी, समाजवादी पार्टी कमजोर! औरैया। जनपद औरैया में समाजवादी पार्टी गंभीर नेतृत्व संकट से गुजर रही








