Satyavan Samachar

बच्चे मिट्टी के कच्चे घड़े के समान हैं इन्हें मूर्ति और सशक्त रुप देना हम सभी का दायित्व-प्रधानाचार्य

सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल आमगांव का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

दीदारगंज-आजमगढ़

मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल आमगांव के छात्र-छात्राओं का वार्षिक परीक्षा परिणाम रविवार को स्कूल प्रांगण में छात्र-छात्राओं उनके अभिभावकों एवम स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षकों, शिक्षिकाओं एवम मीडीया कर्मियों की गरिमामई उपस्थिती में मां सरस्वती जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर परीक्षा परिणाम का यह अंक पत्र एवम प्रशस्तिपत्र तथा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम में हर कक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करनें वाले प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करनें वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित कर उनका हौशला बढाया गया।कक्षा नर्सरी अनवी यादव प्रथम ,आस्था यादव द्वितीय, दिब्यांश मौर्य तृतीय, कक्षा एल के जी ए में रचित यादव प्रथम, पूर्वसी दूबे द्वितीय, आदर्श कुमार निषाद तृतीय, एल के जी बी में आदित्य सिंह प्रथम, यादवी यादव द्वितीय ,प्राशुल कुमार तृतीय, कक्षा यूकेजी ए में विराट यादव प्रथम, आद्विका यादव आरोही यादव द्वितीय, किंग यादव शिवांगी चौबे तृतीय, यूकेजी बी में आरुही मिश्रा प्रथम, वैभवी सिंह द्वितीय, आकृति यादव तृतीय,कक्षा एक ए साध्या सिंह प्रथम, प्रांजल यादव द्वितीय, यश यादव तृतीय ,कक्षा एक बी सांधवी यादव प्रथम, सेजल द्वितीय, प्रांजल यादव तृतीय, कक्षा दो ए में आराध्या भारद्वाज प्रथम, सानवी यादव द्वितीय, युवराज सिंह तृतीय, कक्षा दो ब में पीहु यादव प्रथम, शुभम यादव द्वितीय ,आर्या यादव तृतीय, कक्षा तीन ए अद्वित दुर्गवंशी प्रथम, अनुष्का यादव द्वितीय, आस्था यादव तृतीय, कक्षा तीन बी मो0राफे हमीद प्रथम, रिद्धिमा सिंह द्वितीय, पायल बिंद तृतीय, कक्षा चार ए आराध्या यादव प्रथम, कृष्णा सिंह द्वितीय, आयुष यादव तृतीय, कक्षा चार बी हर्षित सिंह यादव प्रथम, कीर्ति यादव द्वितीय, वैभव जायसवाल तृतीय, कक्षा पांच ए सौम्या यादव प्रथम, हर्षवर्धन सिंह यादव द्वितीय, प्रज्ञा यादव तृतीय, कक्षा पांच बी मान्या सिंह यादव प्रथम, विशाल यादव द्वितीय, परी पांडेय तृतीय, कक्षा छ अभिनव जायसवाल प्रथम, कोमल यादव द्वितीय, अर्श यादव तृतीय कक्षा छ बी अमन बिंद प्रथम, आशुतोष यादव द्वितीय ,आदर्श कुमार तृतीय कक्षा सात ए आर्यन बिंद प्रथम, कृतिका यादव द्वितीय, साक्षी सोनी तृतीय कक्षा सात बी आर्यन कुमार प्रथम, स्कंद राय द्वितीय, अक्षय गुप्ता तृतीय कक्षा आठ ए शिवांश साहू प्रथम, अभिनव सिंह द्वितीय, सुहाना यादव तृतीय कक्षा आठ बी शौर्य सिंह , अंश भारद्वाज प्रथम, श्रेयांश यादव द्वितीय, अपेक्षा सिंह तृतीय कक्षा नौ ए कृष्णा सिंह प्रथम, सौम्या सिंह यादव द्वितीय, सार्थक बरनवाल तृतीय कक्षा नौ बी आदित्य सिंह प्रथम, श्रेयस मिश्रा द्वितीय, आर्यन कुमार मौर्या तृतीय कक्षा ज्ञारह साक्षी चौरसिया प्रथम, श्रेजल प्रजापति द्वितीय, अवंतिका मिश्रा तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्य क्रम के अंत में प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव नें अपनें संबोधन में बच्चों का उत्साह वर्धन करते कहा कि बच्चे मिट्टी के कच्चे घड़े के समान हैं इन्हें मूर्त रुप और सशक्त रुप देना हम सभी का दायित्व है कृपया अभिभावक गण घर पर बच्चों की हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखें इस अवसर पर प्रबन्धंक दुर्गेश सिंह, प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव, अभिषेक कुमार अस्थाना ,दीपक कुमार मौर्य, मनोज कुमार, अजय कुमार, रविकांत पटवा, उमाशंकर, पृथ्वीराज सिंह,, विजय कुमार यादव,शिवम सिंह,
बृजेश सिंह, दीपक राजभर आदि लोग उपस्थित थे।

Report : Vijay Yadav 

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

भारतीय हॉकी टीम की ऐतिहासिक विजय पर सीएम योगी ने दी बधाई !!

भारतीय हॉकी टीम की ऐतिहासिक विजय पर सीएम योगी ने दी बधाई एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में मिली खिताबी जीत को सीएम ने बताया अद्भुत, असाधारण, अतुल्य इतिहास रचने वाली भारतीय टीम के हर सदस्य का किया अभिनंदन, की इतिहास गढ़ते रहने की कामना लखनऊ, 17 सितंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एशियन चैंपियंस हॉकी प्रतियोगिता में

Read More »

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा ??

लखनऊ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बुलडोजर कार्रवाई असंवैधानिक है। हम सुप्रीम कोर्ट को बधाई देते है। आभार प्रकट करते है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उम्मीद है कि बुलडोजर कार्रवाई हमेशा के लिए बंद हो जाएगी। अखिलेश यादव ने कहा कि न्याय के

Read More »

शहरी क्षेत्रों को हरा-भरा करने के लिए “उपवन योजना” की शुरुआत करने जा रही योगी सरकार !

योगी सरकार मियावाकी तकनीक से काशी में प्राकृतिक ऑक्सीजन बैंक कर रही विकसित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कंचनपुर और सारंग तालाब के पास 148 पौधे लगाकर “उपवन योजना” का करेंगे शुभारंभ दोनों स्थानों पर लंबी आयु वाले पौधे लगाकर सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड और मालियों की होगी तैनाती 1 एकड़ भूमि पर पौधरोपण के साथ

Read More »

लड़की को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार !

थाना जहानागंजः लड़की को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार पूर्व का विवरण- अवगत कराना है कि दिनांक 11/09/24 को वादिनी मुकदमा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ ने थाना जहानागंज पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 10.09.24 को समय करीब 6.30 बजे सुबह अभियुक्त अभिषेक चौधरी पुत्र सरयू चौधरी बेगूसराय बिहार द्वारा वादिनी की लड़की उम्र

Read More »