UP Politics: ‘इंडिया’ का प्रत्याशी घोषित होने के बाद अजय राय पहुंचे पिंडरा, बोले- यह मेरी कर्मभूमि रही है..
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि पिंडरा मेरी कर्मभूमि रही है और यहां के लोंगो से आशीर्वाद लेने आया हूं। यहां के जनता का आशीर्वाद लिए आगे नही बढ़ सकता।
उक्त बातें रविवार को अपराह्न में लखनऊ से ‘इंडिया’ के प्रत्याशी घोषित होने के बाद पिंडरा स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में दर्शन-पूजन बाद जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मेरी राजनैतिक शुरुआत पिंडरा से हुई और कार्य का शुभारंभ पिंडरा से किया है। मोदी के खिलाफ में चुनावी रण की शुरुआत पिंडरा से कर रहा हूं।
इसके पूर्व पौने तीन बजे दर्जनभर गाड़ियों के काफिला के साथ पिंडरा पहुचने पर कांग्रेस और सपाइयों ने भव्य ढंग से ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। तत्पश्चात मंदिर में पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद पूरे बाजार में पैदल ही चलकर लोगों से मिलने-जुलने के बाद शहर की तरफ निकल गए। इस दौरान सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव, प्रदेश सचिव कमलेश यादव, नंदलाल जायसवाल, संजय पांडेय, विस अध्यक्ष मनोज यादव, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार, श्रीप्रकाश सिंह,राकेश सिंह, प्रदीप यादव, प्रमोद सिंह मुन्ना, सुरेश यादव, नवप्रकाश सिंह, मुकेश यादव, ऊदल पटेल, अनिल गुप्ता व सुनील उर्फ खंजाटी सिंह समेत अनेक कांग्रेस व सपा के कार्यकर्ता रहे।
Report:Saikh Faizur Rahman