कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक रखी गई जिसमें उपस्थित पुलिस अधीक्षक महोदया चारु निगम, जिला अधिकारी नेहा प्रकाश,अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर सिंह कुशवाह,अपर जिलाधिकारी महोदय, क्षेत्राधिकारी राममोहन शर्मा अजीतमल, कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह अजीतमल, औरैया क्षेत्राधिकारी, विधूना क्षेत्राधिकारी, इंस्पेक्टर दिबियापुर, इंस्पेक्टर विधूना, व्यापार मंडल कंछल गुट के नगर अध्यक्ष अजीतमल बाबरपुर रामप्रकाश गुप्ता उर्फ पिंटू, नगर उपाध्यक्ष बाबरपुर अजीतमल अनिल पोरवाल व युवा जिला कोषाध्यक्ष औरैया ध्रुव पोरवाल, आनंद जैन नगर उपाध्यक्ष अजीतमल, अन्य संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे। मीटिंग में आने वाले आगामी त्योहार चलते कोई भी समस्या न हो और आने वाले त्योहार पर जगह जगह पुलिस तैनात की जाएंगी और शांति पूर्ण त्योहार को मनाया जाऐ। संदिग्ध जगह पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है। विजली विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे हैं अगर कहीं पर कोई भी समस्या आती है तो समाधान होना चाहिए और लाइट को काटा न जाए जिससे पानी की समस्या न हो संदिग्ध जगहों पर इंस्पेक्टर व क्षेत्राधिकारी की इंस्पेशल ड्यूटी लगायी जाती है और 24 घंटे पहले शराब की सरकारी दुकानें बंद हो जाती है शराब पीकर सड़कों पर न उतरे कैमिकल रंगों का इस्तेमाल न करें। जिससे चहरे पर इफेक्ट पड़ सकता है। त्योहार वाले दिन मोटरसाइकिल पर फर्राटा भरने वालों का चालान किया जाना चाहिए और हिदायत दी जाये चार चार लोग मोटरसाइकिल पर बैठकर न निकले आचार संहिता लग चुकी है त्योहारों को शांत पूर्ण रूप से मनाया जाऐ।
रिपोर्ट :-अनिल कुमार गुप्ता