Satyavan Samachar

शिव रात्रि के पावन पर्व उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ !

दीदारगंज-आजमगढ़

दीदारगंज क्षेत्रांतर्गत चितारा महमूदपुर गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर जल भिषेक के लिए दर्शनार्थियों श्रद्धालुओं के आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। हर कोई अपनें ईष्ट आराध्य देव नाथों के नाथ भगवान शिव के दर्शन पूजन तथा जलाभिषेक करनें को आतुर दिख रहा था ।श्रद्धालुओं द्वारा बारी बारी से बाबा शिव का जलाभिषेक किया जा रहा था किसी भी तरह की अशांती उत्पन्न न हो इसके लिए नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार सिंह राजस्व टीम के साथ मौजूद रहे तो वहीं दीदारगंज थानाध्यक्ष निरीक्षक अखिलेश कुमार दल बल के साथ पूरे शिव मंदिर परिसर तथा मेला क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे।मेले में बच्चों द्वारा स्पंज झूले का आनंद लिया जा रहा था मेले में रोजमर्रा के उपयोग में आने वाले सामानों ,खिलौनों, फल फूल ,आदि के अलावां मिठाई, चाट, चाउमिन, बर्गर, पानी पूरी, टिकिया, समोसा,जलेबी, गट्टा आदि की दुकानों के साथ साथ सौन्दर्य प्रसाधन से सम्बंधित दुकाने सजी थी जिससे महिलाएं खरीद कर रही थी। वहीं में खास बात यह रही की मेले को सकुशल संपन्न कराने व महिलाओं को चोर उच्चक्कों व सोहदेदारों से बचाने के लिए सिविल ड्रेस में महिला,पुरुष कांस्टेबल के साथ साथ लेखपाल व राजस्व निरीक्षक दिखे। जहां उपस्थित रहे अधिवक्ता सतेंद्र मिश्र,राजस्व निरीक्षक गेंदलाल सिंह,विजय प्रकाश,जुल्फेकार अहमद,लेखपाल अजय गुप्ता,गोविंद सोनी, महेंद्र कुमार,पत्रकार बृजेश कुमार सिंह,शिवम सिंह,पृथ्वीराज सिंह,मार्टिनगंज चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल प्रभुनाथ यादव, जयसिंह आदि!

 Report : विजय यादव

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की मनाई गई जयंती

जिला सागर मध्यप्रदेश आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती मनाई गई इस अवसर पर उपस्थित होकर कांग्रेस जनों ने स्व इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके योगदान को याद किया और अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया उपस्थित कांग्रेस जनों में प्रमुख रूप से बरिस्ठ कांग्रेस

Read More »

30 साल से फरार आतंकी को एटीएस देवबंद ने श्रीनगर से गिरफ्तार किया है।

सहारनपुर 30 साल से फरार आतंकी दबोचा,1993 में देवबंद में किया था विस्फोट 1994 में जमानत के बाद फरार हो गया था आतंकी मुस्तफा बाणी एटीएस देवबंद ने श्रीनगर से किया आतंकी को गिरफ्तार ! एटीएस देवबंद ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से आतंकी नजीर अहमद उर्फ मुस्तफा बानी उर्फ जावेद इकबाल को गिरफ्तार किया

Read More »

पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिध्दाश्रम एवं भगवती मानव कल्याण संगठन संयुक्त तत्वाधान में मासिक महाआरती तहसील शहपुरा मंगल भवन में संपन्न हुई।

तहसील शहपुरा/ जिला डिण्डोैरी मध्य प्रदेश तहसील शहपुरा भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वावधान में हर जिले हर ब्लाक में शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देश माता भगवती आदि शक्ति जगत जननी जगदंबा जी असीम कृपा से मासिक महाआरती के क्रम किये जाते हैं ऐसा ही देखने को मिला आज जिले में मासिक महाआरती आयोजन

Read More »

औरैया ! युवती की सिर कटी लाश के मालमें में बडा खुलासा !

औरैया : कुदरकोट थाना पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता, युवती की सिर कटी लाश के मालमें में पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने किया खुलासा युवती का दोस्त ही निकला हत्यारा, 10 वर्षों से थी महिला से दोस्ती मारपीट के बाद बाजरे के खेत में की थी महिला की

Read More »