दीदारगंज-आजमगढ़
दीदारगंज क्षेत्रांतर्गत चितारा महमूदपुर गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर जल भिषेक के लिए दर्शनार्थियों श्रद्धालुओं के आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। हर कोई अपनें ईष्ट आराध्य देव नाथों के नाथ भगवान शिव के दर्शन पूजन तथा जलाभिषेक करनें को आतुर दिख रहा था ।श्रद्धालुओं द्वारा बारी बारी से बाबा शिव का जलाभिषेक किया जा रहा था किसी भी तरह की अशांती उत्पन्न न हो इसके लिए नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार सिंह राजस्व टीम के साथ मौजूद रहे तो वहीं दीदारगंज थानाध्यक्ष निरीक्षक अखिलेश कुमार दल बल के साथ पूरे शिव मंदिर परिसर तथा मेला क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे।मेले में बच्चों द्वारा स्पंज झूले का आनंद लिया जा रहा था मेले में रोजमर्रा के उपयोग में आने वाले सामानों ,खिलौनों, फल फूल ,आदि के अलावां मिठाई, चाट, चाउमिन, बर्गर, पानी पूरी, टिकिया, समोसा,जलेबी, गट्टा आदि की दुकानों के साथ साथ सौन्दर्य प्रसाधन से सम्बंधित दुकाने सजी थी जिससे महिलाएं खरीद कर रही थी। वहीं में खास बात यह रही की मेले को सकुशल संपन्न कराने व महिलाओं को चोर उच्चक्कों व सोहदेदारों से बचाने के लिए सिविल ड्रेस में महिला,पुरुष कांस्टेबल के साथ साथ लेखपाल व राजस्व निरीक्षक दिखे। जहां उपस्थित रहे अधिवक्ता सतेंद्र मिश्र,राजस्व निरीक्षक गेंदलाल सिंह,विजय प्रकाश,जुल्फेकार अहमद,लेखपाल अजय गुप्ता,गोविंद सोनी, महेंद्र कुमार,पत्रकार बृजेश कुमार सिंह,शिवम सिंह,पृथ्वीराज सिंह,मार्टिनगंज चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल प्रभुनाथ यादव, जयसिंह आदि!
Report : विजय यादव