Satyavan Samachar

करप्शन के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन, संत कबीर नगर के चकबंदी अधिकारी को किया बर्खास्त

2023-24 में अब तक 22 चकबन्दी अधिकारी निलम्बित 04 चकबन्दी अधिकारी पद्च्युत,01 अधिकारी प्रत्यावर्तित व 40 अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

लखनऊ: 04 मार्च, 2024

मा० मुख्यमंत्री जी के भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत चकबन्दी विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों/कर्मचारियों के प्रति कठोर कार्यवाही (जिसमें निलम्बन, सेवा से पृथक करना, पदावनत करना तथा एफ०आई०आर० दर्ज करना शामिल है) का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में श्री जी०एस० नवीन कुमार, चकबन्दी आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा श्री प्रभाकर, तत्कालीन चकबन्दी अधिकारी, मेरठ सम्प्रति सन्तकबीरनगर द्वारा ग्राम-बिसौला में उप जिलाधिकारी का आदेश निरस्त कर ग्रामसभा / राज्य सरकार के मूल्यवान भूमि को क्षति कारित कर निजी काश्तकारों को सदोष लाभ व ग्राम फिरोजपुर में आदेश पारित कर ग्रामसभा / राज्य सरकार की नाला एवं वन विभाग की भूमि पर निजी व्यक्तियों को स्वत्व प्रदान किया गया, जिसके लिये उन्हें सेवा से पदच्युति कर दिया गया है।

श्री नवीन कुमार ने बताया कि ग्राम-बिसौला, परगना हस्तिनापुर, तहसील-मवाना, जिला-मेरठ एवं ग्राम फिरोजपुर, परगना किठौर, तहसील- मवाना, जिला-मेरठ में चकबन्दी प्रक्रियान्तर्गत कृत अनियमितताओं की जांच समिति गठित कर करायी गयी। जांच समिति की संस्तुति के अनुसार ग्राम बिसौला व फिरोजपुर में चकबन्दी प्रक्रियान्तर्गत कृत अनियमितताओं के लिये दोषी अधिकारियों / कर्मचारियों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफ०आई०आर०) दर्ज कराने एवं ग्रामसभा की ऐसी भूमि, जिस पर चकबन्दी अधिकारी द्वारा निजी व्यक्तियों को स्वत्व प्रदान किया गया है, जबकि उन्हें प्रारम्भिक स्तर से कोई स्वत्वाधिकार प्राप्त नहीं था, को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध यथोचित कार्यवाही करने व उक्त भूमि को ग्रामसभा / राज्य सरकार में निहित कराने के निर्देश जिलाधिकारी / जिला उप संचालक चकबन्दी, मेरठ को दिये गये हैं।

उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में अब तक चकबन्दी विभाग में कुल 22 चकबन्दी प्राधिकारियों को निलम्बित कर 04 चकबन्दी अधिकारी को पदच्युति व 01 चकबन्दी अधिकारी को उसके मूल पद पर प्रत्यावर्तित करते हुये 40 अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफ०आई०आर०) दर्ज करायी जा चुकी है।

Report Saikh Faizur Rahman

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी पन्ना व दमोह के कार्यकर्ताओं ने पकड़ी 2 पेटी अवैध शराब!

जिला दमोह मध्य प्रदेश नशामुक्ति अभियान चलाने वाले भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी पन्ना व दमोह के कार्यकर्ताओं ने बीती रात्रि 8:30 बजे के लगभग पकड़ी 2 पेटी अवैध शराब। पन्ना जिले के रैपुरा थानांतर्गत मोहन्द्रा रोड पर जरगंवा मोड़ पर पकड़ी अवैध शराब। पुलिस मौके पर पहुंची व आरोपियों के

Read More »

नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं ब्लॉक अध्यक्षों का फूल मालाओं से कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत !

जिला दमोह मध्य प्रदेश ब्लॉक स्तरीय बैठक में कार्यकर्ताओं ने एवं पदाधिकारियों ने अध्यक्षों का किया जोरदार स्वागत दमोह / हटा – भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की विशाल कार्यकर्ता मीटिंग का आयोजन 19 ,20 दिसंबर को पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम में ऋषियों के सिरमौर श्री शक्तिपुत्र जी महाराज

Read More »

महंत राजू दास द्वारा पदम् विभूषित स्व.मुलायम सिंह यादव जी के लिए की गई अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ़ हुआ ..

महंत राजू दास द्वारा पदम् विभूषित स्व.मुलायम सिंह यादव जी के लिए की गई अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ़ समाजवादी युवजन सभा महानगर आगरा द्वारा पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर श्री जे० रवीन्द्र गौड़,जी पुलिस कमिश्नर आगरा जी को प्रार्थना पत्र दिया गया और मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की आश्वासन मिला कि जांच कर कार्यवाही की

Read More »

जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति /जिला वृक्षारोपण समिति / जिला वेटलैंड समिति एवं जिला गंगा समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न !

जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति /जिला वृक्षारोपण समिति / जिला वेटलैंड समिति एवं जिला गंगा समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने सभी विभागों से वृक्षारोपण हेतु अभी से स्थान चिह्नित करने पौधों की संख्या आदि का प्लान तैयार कर प्रेषित करने

Read More »