Satyavan Samachar

नये आपराधिक कानुनो का प्रशिक्षण सम्बन्धी सेमिनार

रिजर्व पुलिस लाइन्स सभागार आजमगढ़ में अभियोजन निदेशालय, उ0प्र0 के आदेश के क्रम में अभियोजन कार्यालय मऊ, बलिया व आजमगढ़ के शासकीय अधिवक्ता, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी, संयुक्त निदेशक एवं पुलिस संवर्ग के क्षेत्राधिकारी मऊ, बलिया व आजमगढ़ एवं आजमगढ़ के समस्त थानों के विवेचक गण द्वारा अपर निदेशक अभियोजन परिक्षेत्र आजमगढ़ श्री भानू प्रताप पाण्डेय की अध्यक्षता में 01 जुलाई 2024 से लागू होने वाले भारतीय न्याय संहिता 2023 (अतिथि सी0के0 राय, संयुक्त निदेशक अभियोजन मऊ समय-15.00 से 15.30 बजे तक), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 (श्री शमसाद हसन ज्येषठ अभियोजन अधिकारी आजमगढ़, समय-15.30 से 16.00 बजे तक) तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 (श्री प्रभाष रंजन गुप्ता सहायक अभियोजन अधिकारी, श्रीराम संजीवन वर्मा संयुक्त निदेशक अधिकारी आजमगढ़/श्री विपिन चन्द्र भाष्कर अधिकारी के द्वारा सेमिनार आयोजित किया गया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी प्रशासन आजमगढ़ श्री राहुल विश्वकर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन मौजूद रहे ! 

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

फर्जी व कूटरचित दस्ताबेज के आधार पर पासपोर्ट बनवाने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार

दीदारगंज आजमगढ़ दिनांक 18 सितम्बर को उ0नि0 करमुल्ला अली थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि पासपोर्ट धारक हरेन्द्र कुमार पुत्र फिरन्ती ग्राम-राजापुर हाउस पोस्ट हुब्बीगंज थाना दीदारगंज आजमगढ़ द्वारा अपना नाम व जन्मतिथि परिवर्तित कर फर्जी व कूटरचित दस्ताबेजों के आधार पर दो पासपोर्ट बनवा लिया गया। जिसके

Read More »

सड़क गड्ढे में हुआ तब्दील हडवां (हर्षनगर )के ग्रामीणों ने शानिवार को किया विरोध प्रदर्शन

दीदारगंज आजमगढ़ गद्दोपुर से पुष्पनगर का कब होगा जीर्णोद्धार विधानसभा क्षेत्र गद्दोपुर से पुष्पनगर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों में बढ़ा जनाक्रोश हडवां ( हर्षनगर) के ग्रामीणों ने बताया कि गद्दोपुर से पुष्पनगर बजार की दूरी करीब 7कि०मी०की दूरी है जाने वाली सड़क से कई गांवों का मेल है गद्दोपुर,बृहटा, लहरवां,हडवां,समुद्रपुर व अन्य गांव सम्मिलित

Read More »

ग्राम प्रधान के ऊपर लगा फर्जी भुगतान करने का आरोप, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़ बरदह आजमगढ़ विकासखंड ठेकमा की ग्राम पंचायत मुड़हर के ग्रामीणो ने आज विकासखंड परिसर में पहुंचकर खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा वहीं ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान अजय कुमार सरोज के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा की ग्राम प्रधान अजय कुमार सरोज व सचिव मनोज कुमार के द्वारा रोड, नाली, हैंड

Read More »

ये इश्क नहीं आसां पेंटर की कनाडा, केरल और UP में गर्लफ्रेंड, महंगे गिफ्ट देने के लिए लूटने पहुंच गया बैंक

यूपी के बाराबंकी के एक पेंटर ने इंस्ट्राग्राम से 3 गर्लफ्रेंड बनाई. एक कनाडा, दूसरी केरल और तीसरी बाराबंकी में. तीनों गर्लफ्रेंड पर प्रभाव जमाने के लिए पेंटर को उन्हें महंगे गिफ्ट देने थे, क्योंकि पेंटर ने खुद को अमीर बताया था. पैसे थे नहीं तो पेंटर को एक आइडिया आया. पेंटर को जानकारी हुई

Read More »