रिजर्व पुलिस लाइन्स सभागार आजमगढ़ में अभियोजन निदेशालय, उ0प्र0 के आदेश के क्रम में अभियोजन कार्यालय मऊ, बलिया व आजमगढ़ के शासकीय अधिवक्ता, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी, संयुक्त निदेशक एवं पुलिस संवर्ग के क्षेत्राधिकारी मऊ, बलिया व आजमगढ़ एवं आजमगढ़ के समस्त थानों के विवेचक गण द्वारा अपर निदेशक अभियोजन परिक्षेत्र आजमगढ़ श्री भानू प्रताप पाण्डेय की अध्यक्षता में 01 जुलाई 2024 से लागू होने वाले भारतीय न्याय संहिता 2023 (अतिथि सी0के0 राय, संयुक्त निदेशक अभियोजन मऊ समय-15.00 से 15.30 बजे तक), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 (श्री शमसाद हसन ज्येषठ अभियोजन अधिकारी आजमगढ़, समय-15.30 से 16.00 बजे तक) तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 (श्री प्रभाष रंजन गुप्ता सहायक अभियोजन अधिकारी, श्रीराम संजीवन वर्मा संयुक्त निदेशक अधिकारी आजमगढ़/श्री विपिन चन्द्र भाष्कर अधिकारी के द्वारा सेमिनार आयोजित किया गया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी प्रशासन आजमगढ़ श्री राहुल विश्वकर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन मौजूद रहे !
फर्जी व कूटरचित दस्ताबेज के आधार पर पासपोर्ट बनवाने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार
दीदारगंज आजमगढ़ दिनांक 18 सितम्बर को उ0नि0 करमुल्ला अली थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि पासपोर्ट धारक हरेन्द्र कुमार पुत्र फिरन्ती ग्राम-राजापुर हाउस पोस्ट हुब्बीगंज थाना दीदारगंज आजमगढ़ द्वारा अपना नाम व जन्मतिथि परिवर्तित कर फर्जी व कूटरचित दस्ताबेजों के आधार पर दो पासपोर्ट बनवा लिया गया। जिसके