Satyavan Samachar

माध्यमिक शिक्षा की मजबूती को मुख्यमंत्री देंगे 25 करोड़ रुपये का उपहार

प्रोजेक्ट अलंकार के कार्यों और प्रीमियम स्मार्ट क्लास का शिलान्यास करेंगे सीएम योगी

कार्यक्रम में साढ़े चार हजार विद्यार्थियों को मिलेगा स्मार्टफोन व टैबलेट का उपहार जुबली इंटर कॉलेज में सीएम योगी के हाथों होगा स्मार्टफोन वितरण का शुभारंभ !

गोरखपुर, 29 फरवरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार (3 मार्च) को गोरखपुर में माध्यमिक शिक्षा की मजबूती के लिए करीब 25 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उपहार देंगे। वह 26 माध्यमिक विद्यालयों में प्रोजेक्ट अलंकार के कार्यों तथा 141 माध्यमिक विद्यालयों में प्रीमियम स्मार्ट क्लास रूम का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास के ये कार्य राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में रविवार पूर्वाह्न प्रस्तावित स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण समारोह के मंच से होंगे। इस समारोह में तीन हजार छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन तथा डेढ़ हजार को टैबलेट वितरित किया जाएगा। सीएम योगी कुछ विद्यार्थियों को अपने हाथों से स्मार्टफोन व टैबलेट प्रदान करेंगे।

सीएम योगी की मौजूदगी में अभी 28 जनवरी को गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एक हजार युवाओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया था। राज्य सरकार की इस योजना के अंतर्गत गोरखपुर में योजना के प्रारम्भ वर्ष 2021-22 से अब तक करीब अस्सी हजार छात्र/ छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए जा चुके हैं।

कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी, प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत 21 राजकीय विद्यालयों में 12 करोड़ 5 लाख 52 हजार रुपये तथा 5 अशासकीय सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों 5 करोड़ 29 लाख 20 हजार रुपये से (कुल 26 विद्यालयों में 17 करोड़ 34 लाख 72 हजार रुपये) होने वाले जीर्णोद्धार कार्यों व अवस्थापना सुविधाओं का शिलान्यास करेंगे। प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत प्राप्त होने वाले शासकीय अनुदान से इन विद्यालयों में अलग अलग स्वीकृति के अनुसार मल्टीपर्पज हाल, अतिरिक्त क्लासरूम, लैब, लाइब्रेरी, टॉयलेट, पेयजल आदि से संबंधित कार्य कराए जाएंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों गोरखपुर के 141 माध्यमिक विद्यालयों में हाईटेक तरीके से पढ़ाई के लिए कुल 330 प्रीमियम स्मार्ट क्लास का शिलान्यास भी होगा। प्रति क्लास 2 लाख 29 हजार 510 रुपये की दर से इस पर कुल 7 करोड़ 57 लाख अड़तीस हजार 300 रुपये की लागत आएगी। गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के 22, गोरखपुर ग्रामीण क्षेत्र के 12, बांसगांव क्षेत्र के 14, कैम्पियरगंज क्षेत्र के 20, चौरीचौरा क्षेत्र के 14, चिल्लूपार क्षेत्र के 20, खजनी क्षेत्र के 16, पिपराइच के 10 तथा सहजनवा के 13 माध्यमिक विद्यालयों में कुल मिलाकर 330 स्मार्ट क्लास बनाए जाएंगे। प्रीमियम क्लास रूम में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए सभी विषयों के एनसीईआरटी अथवा स्टेट सेलेबस को प्रैक्टिकल उदाहरणों से ऑडियो-विजुअल तरीके से समझाया जाएगा। प्रीमियम क्लास रूम में पाठ्यक्रम को स्मार्ट टीवी, प्रोजेक्टर या फ्लैट डिजिटल पैनल डिस्प्ले के माध्यम से पढ़ाया जाएगा।

Saikh Faizur Rahman

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

पीएम श्री एकीकृत शाला शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर छात्र छात्राओं को नियमित विद्यालय लाने का एक नवीन प्रयोग !

जन शिक्षा केंद्र हाई स्कूल नसीरपुर के पीएम श्री स्कूल के जन शिक्षक रामबाबू मेहरा एवं प्राथमिक स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के आर्थिक सहयोग से छात्र छात्राओं को नियमित विद्यालय लाने का एक नवीन प्रयोग किया गया। जो छात्र प्रतिदिन नियमित विद्यालय आएगा। उसको लोवर टी-शर्ट पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी। जिसमें देखा

Read More »

स्वीकार नहीं की जाएगी जनसुनवाई और राजस्व वादों में लापरवाही-लेटलतीफी, तय होगी सबकी जवाबदेही: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री का निर्देश, मिशन मोड में हो राजस्व वादों का निस्तारण, इसे शीर्ष प्राथमिकता दें: मुख्यमंत्री संभल अथवा कोई अन्य जनपद, अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती: मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री का निर्देश, बचना नहीं चाहिए संभल का एक भी उपद्रवी: मुख्यमंत्री जनसमस्याओं के निस्तारण में असन्तोषजनक प्रदर्शन करने वाले मंडल, जिला, रेंज,

Read More »

सीएम योगी के नेतृत्व में डिजिटल यूपी का सपना हो रहा साकार !

भारतनेट परियोजना ने यूपी में पकड़ी रफ्तार इंटरनेट से जुड़ीं यूपी की 46,729 ग्राम पंचायतें वर्ष के अंत तक 8,568 नए एफटीटीएच कनेक्शन जोड़ने का लक्ष्य सीएम योगी का ग्राम पंचायतों और ब्लॉकों में बिजली बैकअप का पर्याप्त प्रावधान के निर्देश ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं की गुणवत्ता में सुधारने पर सीएम योगी का जोर

Read More »

पप्पू यादव को Z+ सुरक्षा दिलाने के लिए समर्थकों ने रचा खेल, लॉरेंस के नाम पर धमकी दिलाई !

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को मिल रही धमकियों के पीछे का सच सामने आ गया है। उनके ही समर्थकों ने जेड प्लस सुरक्षा दिलाने के लिए यह खेल रचा था। गिरफ्तार आरोपी ने खुलासा किया कि सांसद के करीबी ने उन्हें धमकी भरा वीडियो बनाने के लिए कहा था। इस काम के लिए उन्हें दो

Read More »