Satyavan Samachar

FOLLOW US :

लखनऊ। देश की श्रेष्ठ विधानसभाओं में सबसे आगे उत्तर प्रदेश की विधानसभा पर्यटन का नया केंद्र बनता जा रहा है। पर्यटक छात्र छात्राएं आए दिन इसकी खूबसूरती देखने के लिए यहां आ रहे हैं।

लखनऊ। देश की श्रेष्ठ विधानसभाओं में सबसे आगे उत्तर प्रदेश की विधानसभा पर्यटन का नया केंद्र बनता जा रहा है। पर्यटक छात्र छात्राएं आए दिन इसकी खूबसूरती देखने के लिए यहां आ रहे हैं।
सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल, अयोध्या से आए लगभग 200 छात्र छात्राओं के एक दल ने आज विधानसभा का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने अध्यक्ष श्री सतीश महाना से मुलाकात कर विधानसभा के बारे में पूरी जानकारी ली।
आज पूर्वान्ह 11 बजे के अब तक के सबसे बड़े छात्र छात्राओं के एक दल ने जब विधानसभा देखी तो वह बेहद आनंदित और उत्साहित दिखाई दिए। विधानभवन के गलियारे से लेकर डिजिटल गैलरी तथा यहां लगे महापुरुषों के चित्रों आदि को देखकर विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना से इन सबके बारे में विस्तार से जानकारी ली।
विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना ने बच्चों से सवाल किया कि विधानसभा के बारे में क्या जानते हैं। इस पर कुछ बच्चों ने विधानसभा के बारे में थोड़ी बातें बताई तो श्री महाना ने उन्हे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि लोकतंत्र में विधायिका की बड़ी भूमिका होती है। जनता का विधायक से सीधा संपर्क रहता है। इसलिए जनता उन्हें चुनकर भेजती है। जनता उसे ही चुनकर विधानसभा भेजती जिस पर उसका अटूट विश्वास होता है। श्री महाना ने यूपी विधानसभा के गौरवशाली इतिहास के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब उन्हे पूरी तरह से संतुष्ट किया।
साथ ही  उन्हे बताया कि 18वीं विधानसभा में अधिकतर पढ़े लिखे विधायक हैं। यह भी कहा कि राजनीति का स्वरूप अब बदल रहा है। इसलिए राजनीति में अच्छे लोग आ रहे हैं। एक छात्रा के सवाल के जवाब में श्री महाना ने बताया कि विधानसभा में विधेयक पारित किए जाते हैं जिसके अंतर्गत कानून व्यवस्था से लेकर जनहित के विकास के कार्य किए जाते हैं।
एक अन्य छात्र के सवाल के जवाब में श्री सतीश महाना ने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सभी सदस्यों को अपनी बात कहने का अधिकार होता है लेकिन कोई भी सदस्य बिना नियम के अपनी बात नहीं कह सकता है। उसे नियमावली के तहत ही सदन में अपनी बात कहनी होती है। इस मौके पर प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप कुमार दुबे भी उपस्थिति थें।

Report Saikh Faizur Rahman

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

निकाय से लेकर राज्य स्तर पर होगी मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना की निगरानी !

नगरीय स्थानीय निकायों के इंफ्रास्ट्रक्चर और इनकम में वृद्धि के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध स्टेट लेवल गवर्निंग बॉडी से लेकर नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत तक गठित होंगी कमेटियां मॉनीटरिंग के साथ ही टेक्निकल एप्रेजल कमेटी करेगी प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन योजना के माध्यम से प्रदेश में शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर में एकरूपता बनाने का होगा

Read More »

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के जनरल सर्जरी डिपार्टमेंट को मिलेगी नई बिल्डिंग, 315 करोड़ रुपए की लागत से होगा निर्माण

सीएम योगी के विजन अनुसार नियोजन विभाग ने शुरू की प्रक्रिया, टर्न-की बेसिस पर ईपीसी मोड में होगा बिल्डिंग का निर्माण व विकास दो बेसमेंट व ग्राउंड फ्लोर समेत 7 मंजिला ऊंची बिल्डिंग का होगा निर्माण, 300 बेड युक्त टीचिंग हॉस्पिटल, मॉर्चरी, रोबोटिक सर्जरी सिस्टम समेत विभिन्न सुविधाओं से किया जाएगा लैस 9.62 एकड़ में

Read More »

सांसदों, विधायकों और एमएलसी से मिले योगी, तैयार होगी क्षेत्रीय विकास की कार्ययोजना !

 बीते 20 दिन में प्रदेश के 18 मंडलों के जनप्रतिनिधियों संग मुख्यमंत्री ने की विस्तार से समीक्षा बैठक लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों के बाद सीएम ने बीजेपी और एनडीए के जनप्रतिनिधियों संग की बैठक शुक्रवार को सबसे आखिर में लखनऊ मंडल के जनप्रतिनिधियों ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात अपने-अपने क्षेत्र में हो रही दिक्कतों

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में घायल युवक की मौत। ग्रामीणों में बना दहशत का माहौल।

दीदारगंज- आजमगढ सोमवार 22 जुलाई की देर शाम दीदारगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी 35 वर्षीय दिलीप यादव पुत्र राजाराम यादव क्षेत्र के पल्थी बाजार के लिए मोटरसाइकिल से निकला था, जो की पल्थी – शाहगंज मार्ग पर पल्थी बाजार से पश्चिम तरफ लगभग 500 मीटर की दूरी पर लगभग रात साढ़े आठ बजे

Read More »

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com