आजमगढ़ थाना जहानागंज
यूपी बोर्ड परीक्षा में दुसरे परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार व 01 बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में
पूर्व की घटना- दिनांक 22.02.2024 को वादी मुकदमा ईश्वरचन्द्र यादव (प्रधानाचार्य) S/O स्व0 जिऊतबन्धन यादव ग्रा0 कुसरना पो0 कोइलारी थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय शिकायत किया गया कि स्कूल स्व0 जीउतबन्धन यादव इण्टर कालेज कुसरना जहानागंज में अभियुक्त दीपक चौरसिया पुत्र मुन्नालाल चौरसिया अभ्यर्थी 01 बाल अपचारी के स्थान पर बोर्ड परीक्षा के हिन्दी विषय की परीक्षा देते समय पकड़ा गया, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 72/24 धारा 419, 420 भा0द0वि0 व 3/6/10 उ0प्र0सार्वजनिक परीक्षा अधि0 बनाम 1. दीपक चौरसिया S/O मुन्नालाल चौरसिया पता अज्ञात, 2. बाल अपचारी के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 मदन कुमार गुप्ता द्वारा की जा रही है।
विवेचना के दौरान प्राकश में आया कि अभियुक्त छोटक यादव पुत्र दीनानाथ यादव निवासी भुजही थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ ने फर्जी प्रमाण पत्र बनाये थे।
गिरफ्तारी का विवरण- दिनांक 22.02.2024 को उ0नि0 मदन कुमार गुप्ता मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त दीपक चौरसिया पुत्र मुन्नालाल चौरसिया निवासी भुजही थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 21 वर्ष को स्कूल स्व0 जीउतबन्धन यादव इण्टर कालेज कुसरना जहानागंज को समय करीब 15.20 बजे हिरासत में लिया गया।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मैं अपने भांजे (बाल अपचारी) के स्थान पर उसके एडमिट कार्ड व आधार कार्ड पर अपना फोटो लगाकर विद्यालय में हाईस्कूल की परीक्षा दे रहा था।
उ0नि0 मय हमराह द्वारा उसके भांजे बाल अपचारी को ग्राम भुजही से समय करीब 17.40 बजे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।