दिबियापुर (औरैया) बुधवार को महामाई मंदिर में भगवान हनुमान जी की पंचमुखी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गयी जिसमें नगर एवं क्षेत्र के हजारों भक्तों ने प्रभु हनुमान के पंचमुखी दर्शन कर अपने जीवन को सफल बनाया वहीं बताते चलें कि मार्गदर्शक संतोष पोरवाल एवं उनकी धर्मपत्नी सीता देवी तथा उनके भाई अशोक कुमार पोरवाल ,मुकेश पोरवाल ने कलयुग में साक्षात प्रभु पंचमुखी हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा का संकल्प लेकर महामाई मंदिर में स्थापित करवाया वही संतोष पोरवाल एवं अशोक पोरवाल ने बताया कि गणेश पूजन एवं कलश यात्रा 10 फरवरी शनिवार को माघ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा में एवं महान स्नान नगर भ्रमण 13 फरवरी को तथा प्राण प्रतिष्ठा 14 फरवरी माघ शुक्ल पक्ष तिथि पंचमी को सिद्ध पीठ महामाई माता मंदिर गहेसर दिबियापुर में स्थापित कराया बताते चले की इस महा महोत्सव एवं पंचमुखी श्री हनुमान जी की जनपद में पहली प्राण प्रतिष्ठा है जिनके स्थापित होने से आसपास क्षेत्र एवं जनपद के भक्तों को लाभ मिलेगा कहा जाता है कि द्वापर युग से आल्हा ,ऊदल एवं श्रीमद्भागवत में भी इस महामाई मंदिर का जिक्र है जो सदियों पुराना है एवं कहावत है कि जो भी भक्त स्वच्छ एवं निर्मल मन से माता महामाई से प्रार्थना अर्चना करता है उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है कहा तो यहां तक जाता है कि आज भी अल्लाह सुबह माता रानी को जगाने एवं दर्शन करने आते हैं जिनका आज तक किसी ने नहीं देख पाया वहीं पंच मुखी हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा स्थापित होने से पूरे नगर क्षेत्र में उत्साह है जिसके लिए उन्होंने यजमान प्रार्थना देवी पोरवाल एवं अशोक पोरवाल तथा प्रेरणा स्रोत मीरा देवी पोरवाल का धन्यवाद किया वही आचार्य राम जी तिवारी अयोध्या वालों ने प्रभु पंचमुखी हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा करवा कर लोगों को लाभ लेने की अपील की इस मौके पर अजय कुमार पोरवाल मेडिकल वाले, मुकेश पोरवाल, सुनीता देवी ,आरती पोरवाल, अरविंद पोरवाल, नवीन पोरवाल, अजय पोरवाल, विकास पोरवाल, शिव पोरवाल, विजय पोरवाल, लखन जी, ऋषि पोरवाल, अभिनव पोरवाल ,कन्हैया पोरवाल ,शौर्य पोरवाल ,गोपाल पोरवाल एवं समस्त पोरवाल परिवार ने लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि सभी की प्रेरणा से पंचमुखी प्रभु श्री हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा संपादित हो सकी।
दुल्हन लाने से पहले घर की छत पर चढ़ गए दो दूल्हे… हवा में उड़ा दिए 20 लाख
गोरखपुर। सिद्धार्थनगर में शादी का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देख आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे। यहां दो भाइयों की एक ही दिन शादी थी। लेकिन बारात निकलने से पहले दोनों ने घर की छत पर जाकर ऐसा काम किया कि नीचे भीड़ एकत्रित हो गई। ऐसा भी क्या कर डाला दोनों ने