Satyavan Samachar

अयोध्या का श्रीराम एयरपोर्ट उड़ान के लिए तैयार,इस तारीख से रोजाना चलेंगी फ्लाइट्स

अयोध्या।रामनगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ विकास का दूसरा कार्य भी तेजी से हो रहा है। जल्द ही रामनगरी से हवाई सेवा शुरू होगी।मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनकर तैयार है।दिल्ली से पहली उड़ान 30 दिसंबर को इस हवाई अड्डे पर उतरेगी। एयरलाइंस कंपनी इंडिगो पहले चरण में अयोध्या से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू करने जा रही है।

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन कर सकते हैं।पीएम मोदी उसी समय अयोध्या हवाई अड्डा समेत लगभग 18 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।जिला प्रशासन, रेलवे विभाग और एएआई उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारी में जुट गया है।

बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस 30 दिसंबर, 2023 को दिल्ली से अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उद्घाटन उड़ान संचालित करेगी।बरहाल कंपनी की व्यावसायिक सेवाएं 6 जनवरी से शुरू होंगी। मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दिसंबर महीने के अंत तक तैयार हो जाएगा।इंडिगो श्रीराम हवाई अड्डे से संचालित होने वाली पहली एयरलाइन होगी और अयोध्या एयरलाइन कंपनी का 86वां डोमेस्टिक डेस्टिनेशन होगा।

इंडिगो ने एक बयान में कहा कि दिल्ली से उद्घाटन उड़ान 30 दिसंबर, 2023 को अयोध्या पहुंचेगी।इसके बाद दिल्ली और अयोध्या के बीच सीधी उड़ानों के लिए व्यावसायिक परिचालन 6 जनवरी, 2024 से शुरू होगा।इसके बाद 11 जनवरी 2024 से अहमदाबाद और अयोध्या के बीच सप्ताह में तीन दिन उड़ानें संचालित होंगी। पहले चरण में अयोध्या से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ानें शुरू होने जा रही हैं। 6 जनवरी को पहली फ्लाइट सुबह 11.55 बजे दिल्ली से उड़ान भरेगी और दोपहर 1.15 बजे अयोध्या पहुंचेगी।यह फ्लाइट दोपहर 1.45 बजे अयोध्या से रवाना होगी और 3 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

इंडिगो के ग्लोबल सेल्स हेड विनय मल्होत्रा ​​के मुताबिक 10 जनवरी से दिल्ली से अयोध्या और अयोध्या से दिल्ली के बीच दैनिक उड़ानें एक ही समय पर संचालित होंगी।अहमदाबाद से अयोध्या और अयोध्या से अहमदाबाद के लिए उड़ानें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होंगी। 11 जनवरी को फ्लाइट सुबह 9.10 बजे अहमदाबाद से उड़ान भरेगी और 11 बजे अयोध्या पहुंचेगी।यह रात 11.30 बजे अयोध्या से रवाना होगी और 1.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। फ्लाइट के जरिए 1 घंटा 20 मिनट में दिल्ली से अयोध्या की दूरी तय हो जाएगी।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

आजमगढ़ के युवा ने शेयर बाजार में फहराया झंडा।

मार्टीनगंज आजमगढ़ आजमगढ़ के मार्टीनगंज स्थित कस्बे के छोटे से गांव महुजा नेवादा के राघवेन्द्र राय और समीर राय पुत्र उमेश राय की आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी मुंबई व लखनऊ ने शेयर बाजार में 150 करोड़ की कंपनी के रूप लिस्टेड हुई जिसमें फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कंपनी में इन्वेस्ट कर कंपनी

Read More »

ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में बाल कल्याण संरक्षण समिति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह मीटिंग की गई।

 ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह की बैठक।  आहूत की गई बैठक में चर्चा के मुख्य बिंदु देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों पर चर्चा, बाल विवाह रोकथाम, कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना

Read More »

परीक्षा केंद्र हाई स्कूल नसीरपुर में ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा।

नसीरपुर /मध्य प्रदेश स्टेट हेड महेन्द्र सिंह आज दिनांक 24/12/2024 को परीक्षा केंद्र हाई स्कूल नसीरपुर में ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा सत्र-2024-2025 संपन्न कराईं गई जिसमें जन शिक्षा केंद्र नसीरपुर के समस्त विद्यालयों कक्षा 2-3,4-5 एवं कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लिया जिसमें कुल दर्ज परीक्षार्थियों-485 में से

Read More »

भगवती मानव कल्याण संगठन ने शराब माफियाओं की नाक दम।

जिला दमोह मध्यप्रदेश दमोह! भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जिला दमोह के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देकर पकड़वाई 02 पेटी अबैध शराब जिसमें 75 पाव लाल मसाला एवं 25 पावर पिलान अबैध शराब है आरोपियों के (1) नाम छोटू है जो एवं दूसरा आरोपी राजेंद्र तिवारी है मोटरसाइकिल से अबैध

Read More »