Satyavan Samachar

ग्वालियर व्यापार मेला 25 दिसम्बर से 25 फरवरी तक लगेगा 

मेले की तैयारियों के संबंध में संभागीय आयुक्त एवं एडीजीपी ने अधिकारियों की बैठक लेकर दिए दिशा-निर्देश 
ग्वालियर 13 दिसम्बर 2023/ श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण द्वारा इस वर्ष 25 दिसम्बर 2023 से 25 फरवरी 2024 तक मेले का आयोजन किया जायेगा। मेले की व्यवस्थाओं को लेकर संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह एवं एडीजीपी श्री डी श्रीनिवास वर्मा ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर मेले की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 
ग्वालियर व्यापार मेला के आयोजन के संबंध में संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल, प्रभारी कलेक्टर श्रीमती अंजू अरूण कुमार, नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री विवेक कुमार, एडीएम श्री टी एन सिंह, मेला सचिव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 
संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह ने कहा कि मेला आयोजन से पूर्व मेले की साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था एवं पेयजल की व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली जाए। इसके साथ ही मेले में लगने वाले झूलों की सुरक्षा के संबंध में भी पुख्ता प्रबंध किए जाएँ। मेले के दौरान अस्थायी चिकित्सालय एवं एम्बूलेंस की व्यवस्था हो। इसके साथ ही फायरब्रिगेड की व्यवस्था भी रखी जाए। 
संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह ने बैठक में कहा कि मेला परिसर में अस्थायी अतिक्रमण को हटाने के लिये अभियान चलाकर कार्य किया जाए। इसके लिए एसडीएम, एडिशनल एसपी एवं अपर आयुक्त नगर निगम संयुक्त रूप से कार्रवाई सुनिश्चित करें। कानून व्यवस्था के संबंध में भी पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर मेले के दौरान सुरक्षा और पार्किंग के पुख्ता प्रबंध किए जाएँ। बैठक में यह भी तय किया गया कि फायरब्रिगेड की उपलब्धता के एवज में नगर निगम को और सुरक्षा व्यवस्था के एवज में पुलिस वेलफेयर में मेला प्राधिकरण दो लाख रूपए की धनराशि उपलब्ध कराए। 
बैठक में यह भी तय किया गया कि विभागीय प्रदर्शनियों के लिये सीईओ जिला पंचायत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर संबंधित विभागों को समय रहते प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए जाएँ। जिला प्रशासन की ओर से मेला अवधि में मजिस्ट्रियल अधिकारियों की तैनाती भी सुनिश्चित की जाए। 
एडीजीपी श्री डी श्रीनिवास वर्मा ने कहा कि ग्वालियर व्यापार मेले में बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं। सैलानियों की सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए जाएँ। इसके साथ ही अग्नि दुर्घटना की रोकथाम के लिये भी पुख्ता प्रबंध हों। उन्होंने सैलानियों के लिये पार्किंग की व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। 
मेले में भव्यता से आयोजित हों सांस्कृतिक कार्यक्रम 
ग्वालियर व्यापार मेले में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा भी समय रहते तय करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भव्यता से करने की बात भी कही गई। स्थानीय कलाकारों को भी मेले में अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत करने हेतु मंच एवं सुविधाएँ उपलब्ध कराएँ।
Shashank Yadav
Author: Shashank Yadav

Read More

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय युवती जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का किया प्रयास।

 सहजनवा गोरखपुर। यह घटना आज सहजनवा क्षेत्र की है, जहां एक 30 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। युवती का आरोप

Read More »

ऐलायन्स एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट का भव्य शुभारंभ।

ऐलायन्स एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट का भव्य शुभारंभ गोरखपुर जनपद के सहजनवां तहसील अंतर्गत,निकट पूर्वी मंठी गेट के समीप ऐलायन्स एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट का

Read More »

आयुष विश्वविद्यालय का राष्ट्रपति ने किया लोकार्पण।

ब्रेकिंग न्यूज गोरखपुर आयुष विश्वविद्यालय का राष्ट्रपति ने किया लोकार्पण गोरखपुर। यूपी का पहला महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय पिपरी भटहट का लोकार्पण देश की

Read More »