Satyavan Samachar

प्रेमी जोड़े को पुलिस ने दो दिन से थाने में बैठाया!

ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर..

जलालपुर अम्बेडकर नगर। एक प्रेमी जोड़े को दो दिन से थाने में बैठा कर पुलिस प्रताड़ित कर रही है, जिससे लड़की के परिजन काफी परेशान है। प्रकरण जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां की एक विवाहिता अपने प्रेमी के साथ एक माह पूर्व फरार हो गई थी जिस पर उसके पिता ने थाने में तहरीर दिया और पुलिस ने 366 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। मुकदमा पंजीकृत होने के पश्चात प्रेमी जोड़ा बीते मंगलवार को जैतपुर थाने में हाजिर हो गए। पुलिस ने मंगलवार से ही लड़की और लड़के को थाने में बैठाये हुए हैं और बताती रही की मेडिकल और न्यायालय में बयान होना है। बुधवार को जैतपुर पुलिस लड़की को मेडिकल परीक्षण करा के ले आई और थाने में पुनः रख दिया जबकि लड़की और लड़के एक साथ रहने को तैयार है और पुलिस से बता चुके हैं इसके बावजूद भी जैतपुर पुलिस अब गुरूवार को न्यायालय में बयान होने के बाद छोड़ने की बात कह रही है। ऐसे में पुलिस द्वारा दो दिन से दोनों को थाने बैठाये जाने से लड़की के परिजन काफी परेशान है । लड़की के पिता ने बताया की लड़की जब घर से फरार हुई थी उसके पास काफी जेवरात थे जिसको एक भगाने वाली महिला ने सारा जेवरात छीन लिया लड़की इस बात को पुलिस से शिकायत दर्ज कर मुकदमा दर्ज करना चाहती है जबकि पुलिस लड़की को डरा धमका रही है कि अगर जेवरात छीनने वाले का नाम लोगी तो तुम्हारे पति को जेल में डाल देंगे जो कभी नहीं छूटेगा इस बात को सुनकर लड़की और लड़की के पिता काफी दुखी है। इस संबंध में जब जैतपुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पूरी प्रक्रिया होने के पश्चात ही हम दोनों को छोड़ेंगे जबकि इस बात की शिकायत लड़की, लड़का तथा लड़की के पिता ने क्षेत्राधिकार देवेंद्र कुमार मौर्य से मिलकर सारी बात बता चुकी है।

Ajay Yadav
Author: Ajay Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »