आजमगढ़ राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली व महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उ0प्र0, लखनऊ के आदेश के अनुपालन में दिनांक 20.11.2023 से दिनांक 10.12.2023 तक चलाये जाने वाले विशेष अभियान के अन्तर्गत थाना एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकंग यूनिट व श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आजमगढ़ के शहर क्षेत्र सिविल लाइन, रैदोपुर, हर्रा की चुंगी,मुकेरीगंज,सदर, में वर्कशाप, मोटर गैराज, मिठाई की दुकानों, होटल, ढाबों आदि स्थानों पर बाल श्रमिकों की चेकिगं की गयी। उक्त अभियान के दौरान राजश्री मिष्ठान भण्डार, प्रिंटिग प्रेस रैदोपुर,किराना स्टोर, अनामिका स्वीट हाऊस सिविल लाइन,रोडवेज से कुल 08 बच्चों का चिंहाकन कर नियमानुसार श्रम विभाग द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये नोटिस जारी किया गया तथा बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष द्वारा चिन्हित किये गये बाल श्रमिकों की रिपोर्ट श्रम विभाग से प्राप्त कर नियमानुसार स्पांसरशिप योजना से जोड़ा जायेगा व मौके पर मुझ प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू ,श्रमविभाग व बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष द्वारा चिन्हाकिंत किये गये बच्चों को उनके अभिभावकों की सुपूर्दगी में दिया गया तथा सम्बन्धित दुकानदारों के मालिको को हिदायत दी गयी कि भविष्य में बच्चों से बालश्रम न कराये तथा सर्वाजनिक स्थानों ,दुकानों,वर्कशाप आदि स्थानों पर बालश्रम न कराने हेतु जागरूक किया गया व पोस्टर भी चस्पा किया गया।
दमोह जिले में लगातार 10 वर्षों से अवैध शराब का कारोबार कर रही महिला लीलाबाई के पास से भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पुलिस की संयुक्त छापामार कार्रवाई में में बरामद हुई दो पेटी से अधिक अवैध शराब !
जिला दमोह मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश के दमोह जिले से जहां पर हिंडोरिया थाना अंतर्गत बांदकपुर चौकी क्षेत्र के बलारपुर ग्राम में एक महिला द्वारा लगातार अवैध शराब का व्यापार किया जाता है जिसे भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा कई बार पकड़वाया गया उसी क्रम में इस बार भी भगवती मानव कल्याण संगठन के