भरथना,इटावा- भरथना कृषि उत्पादन मण्डी समिति को पहुँचने वाला मार्ग पूर्णतया बडे-बडे गढ्डों में तब्दील होने व बीते कई वर्षों से इस मार्ग की यातायात व्यवस्था प्रमुख विकराल समस्या बनी हुई है। जबकि उक्त मार्ग पर सरकार की सबसे महत्वपूर्ण संस्था कृषि उत्पादन मण्डी संचालित है,जहाँ प्रतिदिन हजारों वाहनों पर कई टन खाद्यान्न की आवक होती है साथ ही निकासी भी होती रहती है। जिसका सीधा राजस्व सरकार को प्राप्त होता है। जिसको लेकर व्यापारियों व आढतियों की कई बार माँग के बाद भी उक्त मार्ग का निर्माण न होने के कारण आये दिन वाहन दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते हैं।
भरथना के मण्डी समिति रोड निवासी संजय यादव ने बताया कि बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे धान की बोरियों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली कृषि उत्पादन मण्डी समिति में धान बिक्री हेतु जा रही थी, कि तभी उक्त मार्ग के बडे-बडे गढ्डों में ट्राली असन्तुलित होकर अचानक पलट गई। ट्राली पलटने के दौरान आसपास कोई अन्य वाहन व राहगीर के न होने के कारण एक बडी दुर्घटना होते बाल-बाल बच गई। बताते चलें कि नगर के प्रमुख मार्गों में शामिल मण्डी रोड जहाँ से प्रतिदिन छोटे-बडे वाहनों का आवागमन रहता है। साथ ही गेहूं-धान की आवक आने के दौरान उक्त मार्ग पर भारी वाहनों में भरकर आवक आती है। बीते वर्षों में कई बार यहाँ के व्यापारियों-आढतियों द्वारा उक्त मार्ग के निर्माण के सम्बन्ध में प्रयास किया गया। बाबजूद उक्त सडक का निर्माण न हो पाने के कारण नगर की प्रमुख समस्या दिनों-दिन और अधिक विकराल रूप धारण करती चली आ रही है। व्यापारियों सहित मुहल्लेवासियों ने स्थानीय प्रशासन से उक्त मार्ग का निर्माण कराये जाने की पुरजोर माँग की है।